बिहार डेस्क
बिहार की सबसे बड़ी प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी टीचर्स ऑफ बिहार ने ‘श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स 2022′ से संबंधित विषय पर जागरुकता को ले’सवाल आपके-जवाब हमारे’ एक्सक्लूसिव टॉक शो का आयोजन ऑनलाइन फेसबुक लाइव के माध्यम से आयोजित किया।इसमें मुख्य अतिथि के रुप में दीपक कुमार सिंह,भा.प्र.से.अपर मुख्य सचिव,शिक्षा विभाग, प्रो. (डॉ.)के.सी. सिन्हा, कुलपति,नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी,डॉ.अनंत कुमार, प्रोजेक्ट निदेशक,बिहार कौंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी,पटना,डॉ. विजय कुमार,संयोजक-सह-कार्यकारी संयुक्त सचिव, बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी शामिल हुए।
ऑनलाइन टॉक शो’सवाल आपके जवाब हमारे’ को संबोधित करते हुए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि,बिहार के बच्चों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।जरुरत है,इसे विभिन्न अवसरों पर दिखाने की।उन्होंने कहा कि,पढ़ाई का उद्देश्य केवल परीक्षा उत्तीर्ण करना ही नहीं होता है।केवल परीक्षा में आने वाले प्रश्नों को हल कर लेने से ही हम पूर्णरुपेण योग्य नहीं बन सकते हैं।पठित विषय वस्तु का पूर्ण ज्ञान भी होना अति आवश्यक है।
नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी,के कुलपति प्रो.(डॉ.)के.सी. सिन्हा कहा कि, श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स परीक्षा 2022 में कक्षा 6 से 12 तक के बच्चे भाग ले सकते हैं।यह प्रतियोगिता विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग बिहार सरकार द्वारा आयोजित की जा रही है।यह परीक्षा राज्य के सभी 38 जिलों के राजकीय अभियांत्रिकी तथा पॉलिटेक्निक संस्थान में आयोजित की जाएगी।इसमें आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी 15 नवंबर से आवेदन कर रहे हैं।आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 3 दिसंबर निर्धारित की गई है।इस अवधि के बाद कोई अतिरिक्त समय विभाग द्वारा नहीं दी जाएगी।
बिहार कौंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी,पटना, प्रोजेक्ट निदेशक,डॉ.अनंत कुमार ने कहा कि,इस परीक्षा में 100 अंक के 25 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे।इसके लिए अभ्यर्थियों को एक घंटा का समय दिया जाएगा।प्रत्येक गलत उत्तर के एवज में एक चौथाई अंकों की कटौती की जाएगी।इतना ही नहीं,एक समान अंक लाने वाले प्रतिभागियों के लिए उनके द्वारा लिए गए समय को पैमाना बनाया जाएगा।संबंधित अभ्यर्थी 8 दिसंबर के बाद बीसीएसटी के वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे।
बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी के संयोजक-सह-कार्यकारी संयुक्त सचिव,डॉ. विजय कुमार ने वर्ग 6 से 12वीं कक्षा तक के विद्यालयों के बच्चों से अनुरोध किया है कि,अपने अंदर की छुपी हुई प्रतिभा को जरुर दिखाएं एवं इस परीक्षा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर अपनी प्रतिभा को राज्य स्तर पर जरुर दिखाएं।
एक्सक्लूसिव टॉक शो’सवाल आपके,जवाब हमारे’ में शामिल सभी अतिथियों के प्रति टीचर्स ऑफ बिहार के फाउंडर शिव कुमार ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि,पूर्व में भी बिहार के बच्चों एवं शिक्षकों के हित में इस तरह के कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं और आगे भी बिहार के शिक्षा एवं शिक्षक हित में टीचर्स ऑफ बिहार के द्वारा इस तरह के कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
टॉक शो को टीम के सदस्य नम्रता मिश्रा एवं विनोद कुमार उपाध्याय ने मॉडरेट किया।उक्त जानकारी टीम के प्रदेश प्रवक्ता रंजेश कुमार प्रदेश मीडिया संयोजक मृत्युंजय ठाकुर ने संयुक्त रूप से दी।