समस्तीपुर(अभिनव कुमार)।
दो दिनों पूर्व पशुओं का चारा लाने घर से निकली महिला की अर्धनग्न लाश गन्ने के खेत में पड़ी मिली।लाश मिलने की खबर मिलते ही एकत्रित हुए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा शुरु कर दिया,लेकिन समस्तीपुर और बेगूसराय पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही और लाश यूं ही पड़ी रही।गुरुवार की सुबह से रात देर रात होने के बाद बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार के आदेश पर छौड़ाही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।पुलिस का कहना है कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट तौर पर कहा जा सकता है कि,महिला की हत्या कैसे हुई!लेकिन अर्धनग्न लाश को देखकर यह कयास लगाया जा रहा है कि,दरिंदों ने पहले महिला के साथ गैंगरेप किया,फिर उसकी हत्या कर शव को गन्ने की खेत में फेंक दिया।हालांकि कहा जा रहा है कि,महिला के पति द्वारा उसके लापता होने संदर्भित दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर पुलिस अगर त्वरित कार्रवाई करती,तो शायद महिला की हत्या नहीं होती।परिजनों का कहना है कि,मौत की शिकार हुई महिला बीते 29 नवम्बर को पशुओं का चारा लाने के लिए घर से निकली थी।चारा लाने के लिए निकली महिला जब देर तक वापस घर नहीं लौटी,तब इस मामले की शिकायत छौहाड़ी पुलिस से की गई।लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और दो दिनों बाद महिला की अर्धनग्न लाश गन्ने के खेत में मिली।
व्यथित परिजन कहते हैं कि, पुलिस अगर सक्रियता दिखाती,तो शायद महिला जिंदा रहती।समस्तीपुर जिले के छौहाड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला के संदर्भ में लोगों का कहना है कि,गन्ने के खेत में महिला की लाश अर्द्धनग्न हालत में तो थी ही,उसके शरीर पर चोट के कई निशान भी पाए गए हैं।लाश को देखकर यह कहने में कहीं संकोच नहीं है कि,दरिंदों ने बेहद ही क्रूरता के साथ उसकी हत्या की है।गुरुवार की दोपहर बाद गन्ने के खेत में शव मिलने के मिलने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई।बेगूसराय और समस्तीपुर जिला पुलिस भले ही सीमा विवाद में फंसी रही, लेकिन देर रात मौके पर पहुंची डॉग स्क्वॉड की टीम ने पूरी घटना की जांच पड़ताल की।वैसे यह बाद में प्रमाणित हुआ कि,जिस जगह पर महिला की अर्धनग्न लाश मिली,वह क्षेत्र छौहाड़ी थाना क्षेत्र के अधीन है और छौड़ाही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया।बहरहाल,इस घटना के बाद से इलाके में आक्रोश का माहौल है और सभी इस घटना में संलिप्त अपराधियों को चिन्हित कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।