मनीष सिंह की रिपोर्ट
भागलपुर।कहते हैं कि,इश्क पर किसी का जोर नहीं चलता और अगर सच्चे दिल से प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे से प्यार करते हैं,तो परिस्थिति चाहे जैसी भी हो, मंजिल पा ही लेते हैं।कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला भागलपुर में,जहां प्रेमिका की मांग भरना भी प्रेमी के लिए मुश्किल था।उसके पॉकेट में फूटी कौड़ी भी नहीं थी। प्रेमी ने किसी दुकानदार से सिंदूर उधार खरीदा और प्रेमिका की मांग भर दी।जी हां!वाक्या है भागलपुर के बाथ थाना क्षेत्र का,जहां लड़के से रात में मिलने गई प्रेमिका को घरवालों ने घर से निकाल दिया।उसके बाद प्रेमी-प्रेमिका शादी करने को तैयार तो हो गए,लेकिन लड़के के जेब में एक रुपये भी नहीं था।इसलिए प्रेमी ने उधार के सिंदूर से प्रेमिका की मांग भरा।हालांकि उसके पहले प्रेमी ने गांव वालों से सिंदूर उपलब्ध कराने की मांग की थी।
इसके पहले प्रेमी-प्रेमिका को घरवालों के विरोध का सामना करना पड़ा।प्रेमिका के घर वालों ने उसे प्रेम प्रसंग के कारण घर से निकाल दिया।
लड़की प्रेमी के पास पहुंची और बोली कि,मुझसे तुम शादी कर लो।मिल रही जानकारी के मुताबिक प्रेमी प्रेमिका स्वजातीय हैं।इतना ही नहीं,दोनों के घर का फासला लगभग डेढ़ सौ मीटर ही है।बताया जा रहा है कि,दोनों के बीच लगभग दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।इसी बीच इस बात की भनक लड़की के घर वालों को लग गयी।दोनों के प्रेम प्रसंग से आजिज लड़की के परिजनों ने उसे उसकी बहन के घर यह सोचकर भेज दिया कि,दोनों के एक दूसरे से दूर रहने के कारण शायद दोनों के बीच संबंध विच्छेद हो जाय।लेकिन बीते सोमवार को लड़की वापस घर लौट आयी और मंगलवार की रात लड़की प्रेमी से मिलने घर से निकल गई।
जैसे ही इस बात की जानकारी लड़की के परिजनों को मिली,वैसे ही परिजन घर के दरवाजे पर उसके लौटने के इंतजार में बैठ गए।प्रेमिका जब प्रेमी से मिलकर वापस घर लौटी,तो परिजनों ने पहले तो लड़की को रात भर खूब फटकार लगायी,फिर सुबह होते ही उसे घर से निकाल दिया।बीच मझधार में पड़ चुकी लड़की लड़के के पास पहुंची और शादी कर लेने को कहा।लड़का खुशी-खुशी शादी करने को तो तैयार हो गया,लेकिन उसके जेब में सिंदूर खरीदने तक के लिए पैसे नहीं थे।अब लड़के के लिए समस्या यह थी कि,वह लड़की की मांग कैसे भरे और शादी कैसे हो!प्रेमी ने एक दुकानदार के पास जाकर उससे उधार में सिंदूर खरीदा और गांव की ही एक मंदिर में मां काली के सामने जाकर प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर दिया।इस अनोखे शादी की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
लेकिन प्रेमी-प्रेमिका के सिर पर मुसीबत का पहाड़ तब टूटा,जब लड़के लड़की को लेकर घर पहुंचा,तो परिजनों ने दोनों को घर में घुसने नहीं दिया।नवविवाहित जोड़ा देर शाम तक परिजनों के मान जाने का इंतजार करता रहा,लेकिन जब परिजन टस से मस नहीं हुए,तो दोनों अन्यत्र चले गए।बहरहाल,इस अनोखे प्रेम कहानी की सर्वत्र चर्चा हो रही है।