समीर सिंह की रिपोर्ट
अररिया।बिहार में अपराधी किस कदर बेलगाम हो चुके हैं,इसका जीता जागता प्रमाण अक्सर मिलता रहा है।अन्य जगहों की बातों को कुछ देर के लिए दरकिनार कर अगर अररिया के घुरना ओपी क्षेत्र की करें,तो ग्रामीणों की भीड़ में शामिल अपराधियों ने पुलिस टीम पर हमला कर पुलिस गिरफ्त में आए एक अपराधी को छुड़ा लिया।मिल रही जानकारी के अनुसार जमीन विवाद के एक मामले की जांच करने घुरना ओपी पुलिस जा रही थी।इसी दौरान पास के एक मैदान में क्रिकेट खेल रहे लोगों में शामिल मोहम्मद नेहाल नामक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा।पुलिस ने शक के आधार पर भाग रहे युवक को खदेड़कर पकड़ लिया।जिसके बाद क्रिकेट खेल रहे युवकों सहित ग्रामीणों की भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों ने पुलिस की गाड़ी के साथ-साथ पुलिस टीम पर हमला बोल दिया।
ग्रामीणों की भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए हमले में थानाध्यक्ष राजनन्दिनी सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।हद तो यह हो गई कि, ग्रामीणों द्वारा घर में बंद किए गए एक पुलिस कर्मी को छुड़ाने गई थानाध्यक्ष पर भी हमला कर दिया।ग्रामीणों की भीड़ में शामिल किए गए इस हमले में एसएचओ सहित चार पुलिस कर्मी चोटिल हो गए।सभी जख्मी पुलिस जवानों का इलाज नरपतगंज पीएचसी में इलाज कराया गया।
बताया जा रहा है कि,पुलिस वाहन से खींच कर होमगार्ड जवानों को आरोपितों ने लाठी- डंडे से मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया।घटना घुरना ओपी क्षेत्र अंतर्गत पथराहा ग्राम पंचायत के नड़हौआ गांव में गुरुवार की शाम घटित हुई है।घटना के संदर्भ में मिल रही जानकारी के अनुसार,घुरना थाना क्षेत्र अंतर्गत पथराहा पंचायत के नड़हौआ गांव में गुरुवार की शाम लगभग चार बजे के आस-पास थानाध्यक्ष राजनंदनी शिक्षक मोहम्मद एहसान की पत्नी गजाला खातून द्वारा दिए गए जमीनी विवाद से संदर्भित आवेदन के आलोक में पुलिस बलों के साथ मामले की जांच करने जा रही थी।
एहसान और शकील के बीच वर्षों से जमीन विवाद चलने की बात कही जा रही है।
इसी दौरान उसी जगह के मैदान पर गांव के लड़के द्वारा क्रिकेट मैच खेला जा रहा था।आयोजित क्रिकेट मैच में शामिल एक अंतर जिला अपराधी मोहम्मद सिकन्दर का पुत्र मोहम्मद नेहाल पुलिस को देख भागने लगा।पुलिस को शक हुआ कि,वह लड़का क्यों भाग रहा है!पुलिस ने दौड़ कर उस लड़का को पकड़ लिया,तो पता चला कि, वह अंतर जिला अपराधी है।इस बीच अपराधी के साथ उनके सहयोगियों द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर मारपीट किया जाने लगा।
मारपीट करते हुए अपराधियों ने पुलिस वाहन का शीशा तोड़ दिया।थानाध्यक्ष राजनंदनी को अपराधी एवं उनके सहयोगियों द्वारा घेर लिया गया।
थानाध्यक्ष सभी से अपील करती रही कि,आप लोग इस तरह की हरकत नहीं करें।लेकिन अपराधी एवं उनके सहयोगियों ने उनकी एक भी नहीं सुनी और पुलिस को खदेड़ कर मारपीट करना शुरु कर दिया।इतना ही नहीं, पुलिस के साथ मारपीट के दौरान लोगों ने पुलिस से राइफल भी छीनने का प्रयास किया।थानाध्यक्ष राजनंदनी ने बताया कि,मामले की जानकारी अररिया के पुलिस कप्तान अशोक कुमार सिंह तथा फारबिसगंज के एसडीपीओ शुभांक मिश्रा को दी गयी।थानाध्यक्ष के मुताबिक वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान किए गए 26 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया जा रहा है।
इधर, अररिया के एसपी अशोक कुमार सिंह का कहना है कि, पुलिस पर हमला करने वालों की पहचान कर उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।