अविनाश कुमार की रिपोर्ट
अररिया।सड़क पार कर रहे कुत्ते को बचाने के चक्कर में जहां दो कार सवार लोगों की जान चली गई,वहीं दो लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए। दोनों जख्मी लोगों को अररिया के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इस घटना में कार के परखच्चे उड़ गए।कार की स्थिति को देखकर यह स्वत:अंदाजा लगाया जा सकता है कि,दुर्घटना कितनी भयावह हुई होगी।रविवार को यह घटना अररिया-पूर्णिया मुख्य मार्ग में कुसियारगांव बायोडायवर्सिटी पार्क के समीप घटित हुई।कार पर सवार अररिया जिले के सभी लोग पूर्णिया जिले में आयोजित एक नेटवर्किंग कम्पनी की मीटिंग में भाग लेने के लिए पूर्णिया जा रहे थे।घटना की जानकारी मिलते ही मौका-ए-वारदात पर पुलिस बल के साथ पहुंचे अररिया नगर थानाध्यक्ष शिव शरण साह ने दोनों जख्मी लोगों को इलाज के बावत अररिया सदर अस्पताल भिजवाया।उसके बाद मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के बावत अस्पताल भेजते हुए सड़क के किनारे पड़ी दुर्घटनाग्रस्त कार को सड़क से हटाकर यातयात व्यवस्था को पुन: चालू करवाया।
मृतकों की पहचान कुर्साकांटा अंतर्गत मेंहदीपुर के योगेंद्र प्रसाद राय तथा खगड़िया जिले के गोगरी निवासी बंधन बैंक के मैनेजर सुमित कुमार के रुप में हुई है।इधर घायलों में मृतक योगेंद्र प्रसाद राय की पत्नी शोभा देवी और उनके पुत्र नितेश कुमार बताए जा रहे हैं।दूसरी तरफ स्थानीय संजय कुमार का कहना है कि,अररिया से पूर्णिया की ओर तेज गति से जा रही कार के बीच सड़क पार कर रहा कुत्ता आ गया।कुत्ते को बचाने के क्रम में कार अनियंत्रित होकर पहले सड़क के किनारे पेड़ से टकरायी और फिर सड़क पार आकर डिवाइडर से टकरा गयी।पेड़ में कार की इतनी जोर की टक्कर हुई थी कि,पेड़ टूट गया।दुर्घटना में मौके पर ही कार सवार दो लाेगाें की मौत हो गई।जबकि मां और बेटे बुरी तरह जख्मी हो गए।घायल दोनों लोगों को स्थानीय लोगों के सहयोग से नगर थाना पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया।हालांकि दोनों मां-बेटे की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।