अररिया(राहुल ठाकुर)।
अररिया के अलग-अलग थाना क्षेत्र में बीती रात तीन लोगों की हत्या से इलाका दहल उठा है।यहां तक कि, एक ही रात अलग-अलग थाना क्षेत्र में तीन की हत्या से पुलिस की कार्यशैली पर भी कई सवाल उठ खड़े हुए हैं।हालांकि एसपी अशोक कुमार सिंह ने तीनों मामले में पुलिस की ओर से तफ्तीश करने का दावा करते हुए कहा है कि, घटना में संलिप्त अपराधियों को जल्द ही दबोच लिया जाएगा।बात अगर घटित घटनाओं की करें,तो पहली घटना अररिया आरएस ओपी थाना क्षेत्र के हरियाबाड़ा में घटित हुई है,जहां प्रेम प्रसंग में एक युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया और घटना को आत्महत्या का शक्ल देने की कोशिश की गई।हरियाबाड़ा वार्ड संख्या 10 में घटित घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि, मेराज नामक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर की ओर गया हुआ था।इतने में लडकी के परिजनों को इसकी सूचना मिल गई और उसे पकड़ कर एक कमरे में बंद कर दिया गया।बाद में रात को ही जब लड़के के परिजनों को इसकी सूचना मिली,तो सभी लड़की के घरवाले के पास गए।लेकिन लड़के के भाग जाने की बात कही गई।जिसके बाद सुबह में लड़के का शव पेड़ से लटका मिला।उसके शरीर पर पिटाई के कई गहरे निशान मिले हैं।युवक के घर वालों की शिकायत पर मौके पर पहुंची आरएस ओपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया।परिजनों ने पिटाई के बाद हत्या कर शव को पेड़ से लटका देने का आरोप लगाया है।
वहीं दूसरी घटना जोकीहाट थाना क्षेत्र के सटबिटा गांव की है।जहां एक अधेड़ मो.बेचन की जमीन विवाद में मारपीट कर न केवल हत्या कर दी गई,बल्कि शव जला भी दिया गया।वैसे इस मामले में स्थानीय कुछ लोगों का कहना है कि,अधेड़ बेचन की मौत करंट लगने से हुई है।लेकिन परिजनों ने आरोप लगाया है कि,स्थानीय कुछ लोगों ने जमीन विवाद में उसकी हत्या पहले गला दबाकर और फिर पेट्रोल छिड़ककर साजिश के तहत की है।सूचना के बाद मौके पर पहुंची जोकीहाट थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भिजवाया।जोकीहाट थाना पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
इधर,तीसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के गैरा फरौटा की है।जहां भूमि विवाद में सुरेश ततमा नमक बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या कर दी गई।परिजन शंभू ततमा ने बताया कि,रात में ही बेटी के लिए वर की छेकाई की रस्म अदायगी के बाद कुमेदपुर से सभी घर पहुंचे थे और टीवी वगैरह देखने के बाद सोने की तैयारी में सभी लगे थे।
सोने जाने के लिए दरवाजे पर सुरेश ततमा पहुंचा ही था कि,बदमाशों ने तेज धारदार हथियार से गला रेत दिया और मोटरसाइकिल से भाग निकला।सूचना के बाद सुबह में नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भिजवा दिया और मामले की जांच में जुट गई है।