अररिया(राहुल ठाकुर)।
बिहार के मुखिया नीतीश कुमार भले ही समाधान यात्रा के क्रम में समस्याओं के समाधान किए जाने की बात कर रहे हों, लेकिन विरोधियों द्वारा समाधान यात्रा को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं।इसी कड़ी में अररिया से भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने समाधान यात्रा पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी समाधान यात्रा के दौरान अररिया तो आए, लेकिन किसी भी समस्या के समाधान का रास्ता निकाले बगैर,बस सरकारी अफसरों के साथ पौ बारह कर नौ- दो-ग्यारह हो गए।सांसद प्रदीप सिंह ने सीएम की समाधान यात्रा पर हो रहे खर्च को फ़िजूल खर्ची बताते हुए चिंता जाहिर की है और कहा है कि,मुख्यमंत्री जी को सरकारी खजाना लूटाने में काफी मजा आता है।
सांसद के मुताबिक,मैं तो कहूंगा कि,उनके इस यात्रा की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।
सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि,अररिया में कल समाधान यात्रा के दौरान नारायणपुर में लोगों ने अपनी समस्याएं रखने की कोशिश की,तो जनता पर अफसरशाही हावी हो गया।लिहाजा लोगों ने सीएम की समाधान यात्रा का जमकर विरोध किया।उन्होंने कहा कि, जनता के मन-मिजाज से स्पष्ट हो गया कि,मुख्यमंत्री जी की पिकनिक यात्रा उनके राजनीतिक समापन की यात्रा साबित होगी।