अररिया(राहुल ठाकुर)।
अररिया नगर थाना क्षेत्र के पैकटोला से मिर्जापुर की ओर जाने वाली मार्ग स्थित करहरा चौक से पांच सौ मीटर की दूरी पर नहर के किनारे बने अर्द्धनिर्मित मकान से अर्द्ध जले शव को पुलिस ने बरामद किया है।अर्द्ध निर्मित मकान में मक्का के ढे़र से बरामद लाश की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है।नगर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।घटना कब व कैसे घटित हुई और शव मक्का के ढेर में कैसे पहुंचा!इस बारे में कोई भी स्पष्ट तौर पर कुछ बताने को तैयार नहीं है।हालांकि पुलिस इस बात का पता लगाने में जुट गई है।बताया जा रहा है कि,शव अस्सी फीसदी जला हुआ है।स्थानीय लोगों ने घटना के संबंध में बताया कि,करहरा चौक के समीप ही कुछ दूरी पर अर्द्धनिर्मित भवन में मक्का का ढे़र रखा हुआ था।सुबह में अगल-बगल के लोगों ने मक्के के ढ़ेर में जला हुआ शव देखा।
जिसके बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।तत्पश्चात पुलिस को खबर की गई और मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस ने स्थानीय लोगों से मामले को लेकर पूछताछ भी की,लेकिन किसी ने किसी तरह की जानकारी होने से साफ इंकार कर दिया।शव को देखने से ऐसा लगता है कि,बदमाशों ने घटना को कहीं दूसरे स्थान पर अंजाम देने के बाद शव को छिपाने के लिए मक्के के ढे़र में लाकर छिपा दिया।इधर, नगर थानाध्यक्ष शिवशरण साह का कहना है कि,लाश की शिनाख्त नहीं हो पायी है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में कुछ विशेष कहा जा सकता है।बहरहाल, इस तरह का मामला सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मचा है और तरह-तरह की चर्चा हो रही है।