अररिया(राहुल ठाकुर)।
अररिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने पैकटोला के समीप अपराध की योजना बना रहे छह शातिर बदमाशों को दबोच लिया है।पुलिस गिरफ्त में आए बदमाशों के पास से दो देशी कट्टा,सात जिन्दा कारतूस,तीन मिस फायर कारतूस,पांच मोबाइल,दो मोटरसाइकिल और घटना को अंजाम देकर इकट्ठा किए गए 14 हजार 300 रुपये बरामद किए गए हैं।अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से मुखातिब हुए अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि,गुप्त सूचना मिली थी कि,पैकटोला के समीप कुछ बदमाश जमा हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष शिव शरण साह,जोकीहाट थानाध्यक्ष घनश्याम कुमार, महलगांव ओपी अध्यक्ष गुलाम शहवाज आलम और बैरगाछी ओपी अध्यक्ष मनीष कुमार के साथ सशस्त्र पुलिस बलों को शामिल करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों से छह बदमाशों को दबोच लिया।एसपी ने बताया कि,सूचना के आधार पर टीम ने पैकटोला में छापेमारी कर जोकीहाट थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 6निवासी मोहम्मद सावली के पुत्र मोहम्मद खालिद को गिरफ्तार कर जब उससे पूछताछ की,तो उसके स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही के आधार पर महलगांव में घटित (महलगांव ओपी कांड संख्या-44/2022 दिनांक-23.12.2022 धारा 302 भादवि)में संलिप्त अभियुक्त बैरगाछी थाना अंतर्गत बुधेश्वरी रामपुर निवासी मोहम्मद अब्दुल रहमान के पुत्र मोहम्मद आसिफ रेजा,ताराबाड़ी थाना अंतर्गत मेटन निवासी मोहम्मद वसीक के पुत्र मोहम्मद मकील उर्फ पप्पू को अपाची मोटरसाईकिल के साथ मटियारी ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया। अररिया थानाध्यक्ष, जोकीहाट,महलगांव एवं बैरगाछी के द्वारा संयुक्त रुप से कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया गया।उसके पास से पुलिस ने एक मोटरसाईकिल, एक पिस्टल,छह जिन्दा कारतूस और लूटे गए 9 हजार 300 रूपये बरामद किया गया।जबकि मोहम्मद मकील उर्फ पप्पू के पास से एक देशी कट्टा,तीन मिस फायर कारतूस एवं एक जिन्दा कारतूस के साथ-साथ एक मोबाइल बरामद हुआ।
एसपी ने बताया कि,गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद आसिफ की निशानदेही के आधार पर लूट कांड में शामिल महलगांव ओपी अंतर्गत चिलहनिया निवासी मोहतसीम के पुत्र मोहम्मद असगर तथा वैरगाछी ओपी अंतर्गत बोधी निवासी सगीरउद्दीन के पुत्र अकबर को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी के मुताबिक, गिरफ्तार मोहम्मद आसिफ,मोहम्मद खालिद और मोहम्मद मकील उर्फ पप्पू का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है।कई बार यह लोग दर्जनों विभिन्न संगीन मामलों में जेल जा चुका है।इनलोगों के विरुद्ध दर्जनों संगीन मामले विभिन्न थाने में दर्ज हैं।