अररिया(राहुल ठाकुर)।
अररिया और किशनगंज जिले के नौ मामले में लगभग तीन वर्षों से फरारी जीवन जी रहे पुलिस पर हमला करने के आरोपी भोगेंद्र राय को अररिया जिला पुलिस ने भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।अररिया के पुलिस कप्तान अशोक कुमार सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में उक्त जानकारी देते हुए बताया कि,वार्ड नंबर 15स्थित रानीगंज के ठेकपुरा निवासी सुरेंद्र राय के पुत्र भोगेंद्र राय की तलाश बहुत दिनों से थी।अररिया जिले में आठ और किशनगंज जिले के एक मामले में पुलिस को इनकी तलाश थी।एसपी के मुताबिक,शराब माफिया के रुप में पश्चिम बंगाल में रहकर शराब की खेप को बिहार के अन्य जिलों में तस्करी करने का मुख्य काम करता है।
एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि,वांछित भोगेंद्र राय इन दिनों भागलपुर में छिपकर रह रहा है।सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार के नेतृत्व में रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार,एसआई विकास पासवान,पूनम कुमारी,रूबी कुमारी के साथ सशस्त्र पुलिस बलों को शामिल करते हुए एक स्पेशल टीम बनाई गई।टीम के द्वारा भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र से इनकी गिरफ्तारी की गई है।एसपी ने बताया कि,केवल अररिया जिला में एक दर्जन केस इस पर हैं।आठ मामलों में अररिया जिले में यह आरोपी हैं।
इतना ही नहीं,किशनगंज जिला के एक मामले में आरोपी होने की जानकारी मिली है।एसपी अशोक कुमार सिंह ने इनकी गिरफ्तारी से शराब के तस्करी समेत कारोबार पर अंकुश लगने की अपेक्षा जताई है।