सुपौल(विनय वर्मा)।
जिले के मरौना प्रखंड स्थित सखुआ गांव में बुधवार की रात आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए प्रेमी युगल की ग्रामीणों ने मंदिर में शादी करा दी।लेकिन शादी के कुछ देर बाद ही दूल्हा नवविवाहिता को छोड़कर फरार हो गया।इसके बाद से परेशान नवविवाहिता थाने का चक्कर लगा रही है।पीड़िता सिसौनी निवासी शिवनारायण मंडल की पुत्री ने बताया कि,उसका गांव के ही राजलाल मंडल के पुत्र बैजू मंडल के साथ पांच वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।दोनों नगर पंचायत निर्मली स्थित नाग मंदिर के पास एक लॉज के अलग-अलग कमरे में रह रहे थे।बुधवार की शाम दोनों मरौना प्रखंड क्षेत्र के सुखवा गांव पहुंचे थे,जहां ग्रामीणों ने दोनों को साथ देख लिया।इसके बाद लोगों ने मंदिर में दोनों की शादी करवा दी।
शादी कर लेने की जानकारी युवक द्वारा अपने परिजनों को देने के बाद युवक के परिजन सखुवा गांव पहुंच गए और नाराजगी जताते हुए युवक को समझा-बुझाकर अपने साथ ले जाने के लिए दबाव बनाने लगे।लेकिन युवक परिजनों की बात को नकारते हुए नवविवाहिता को साथ लेकर निर्मली स्थित भाड़े के कमरे पर पहुंच गया।जहां दोनों ने देर शाम की बस से बाहरी प्रदेश जाने का फ़ैसला किया।युवक नवविवाहिता को बस का टिकट लाने की बात कहकर बाहर चला गया।इसी दौरान युवक के पिता व जीजा सहित अन्य उक्त कमरे पर पहुंचे और युवती को कब्जे में लेते हुए युवक के बारे में पूछताछ की।युवती ने युवक को फोन कर उसके पिता व जीजा के कमरे पर आने की जानकारी दी।खबर मिलते ही युवक जब कमरे पर पहुंचा तो उसके पिता सहित अन्य उसे उठाकर दूसरे कमरे पर लेकर चले गए।कुछ देर बाद युवक नवविवाहिता के पास कमरे में आया और यह कहकर बाहर गया कि मैं खाना खाने बाहर जा रहा हूं।तब तक तुम तैयार रहो।तुम्हें दूसरे प्रदेश लेकर चले जाएंगे।जिसके बाद वह वहां से चला गया।नवविवाहिता तकरीबन 2 घंटे तक इंतजार करती रही, लेकिन उसका पति वहां नहीं पहुंचा तो वह उसके मोबाइल पर संपर्क साधने की कोशिश करने लगी।उसके बाद से उसका मोबाइल बंद आ रहा था।
गुरुवार की सुबह 8 बजे तक पति के नहीं आने पर वह निर्मली थाने पहुंचकर मदद की गुहार लगाने लगी।
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि इस मामले को लेकर आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।आवेदन मिलते ही मामले की छानबीन शुरु कर दी जाएगी।