पटना(अभिषेक कुमार)।
मैडम…मेरे पति ही दरिंदा बनकर मेरी तीनों बेटियों को बनाते हैं हैवानियत का शिकार।विरोध करने पर मेरे और बेटियों के साथ करते हैं मारपीट।वह इंसान नहीं दरिंदा है।वह बचना नहीं चाहिए।वह कहता है कि,मैंं जब तुम लोगों को खिलाता हूं,तो यह सब मेरा हक है।पटना के अगमकुंआ की रहने वाली महिला जब गर्दनीबाग महिला थाना पहुंचकर यह सब कह रही थी,तो उपस्थित पुलिसकर्मियों के चेहरे लाल हो रहे थे।पुलिसकर्मियों की आंखें बहुत कुछ सोचने को मजबूर हो रही थी।अपनी नौ साल की बेटी के साथ बिलखती हुई महिला कह रही थी कि,अब कुछ बचा ही नहीं है।बेटियों को मेरा पति ही रोज नोंचता है।विरोध करने पर कहता है कि,मैं ही सबको खिलाता हूं,तो…वह सब करुंगा,जो मुझे अच्छा लगेगा।पूरा किस्सा सुनाते हुए महज नौ साल की बिटिया कहने लगी कि,मेरे पापा रोज मेरे साथ गलत काम करते हैं।विरोध करती हूं,तो मेरे साथ मारपीट करते हैं।कहते… कहते बिटिया ने वह सब कुछ सुना दिया,जो उसके साथ हो रहा था।कहने लगी कि,एक ही कमरे में वह तीनों बहन और मम्मी-पापा सोते हैं।वह तीन बहन है।बड़ी बहन 11 साल की है,जबकि एक और बहन सात साल की है।मेरी उम्र नौ साल है।रात में मम्मी जब सो जाती है,तो पापा हम बहनों के साथ गंदा काम करते हैं।मम्मी को बताने पर जब मम्मी ने पापा से पूछा तो वह कहने लगे कि,मैं सबको खिलाता हूं।इसलिए जो मन होगा,करुंगा।
नौ साल की बिटिया के बयान पर महिला थानाध्यक्ष ने न केवल प्राथमिकी दर्ज कर लिया,बल्कि त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके दरिंदा पिता को गिरफ्तार भी कर लिया।पिता की गिरफ्तारी से पहले नौ साल की बिटिया ने कहा कि,मकर संक्रांति के मौके पर जब नानी घर आयी थी,तो मम्मी ने उसे नानी के साथ कुछ दिनों के लिए नानी घर भेज दिया था।जब मैं नानी घर चली गई,तो उसके बाद मेरे पापा मेरी बड़ी और छोटी बहन के साथ भी उसी तरह का गंदा काम करने लगे।जब यह बात हमने नानी को बताया तो नानी ने पुलिस से शिकायत करने को कहा।इधर,महिला थानाध्यक्ष किशोरी सहचरी का कहना है कि,नौ साल की बच्ची द्वारा उसके और उसकी बहनों के साथ पिता द्वारा किए जा रहे गलत काम के संबंध में की गई लिखित शिकायत के आधार पर बढ़ई का काम करने वाले उसके पिता को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। 164के तहत बच्ची का बयान भी कोर्ट में दर्ज करवा दिया गया है।
बच्ची द्वारा लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस जब उसके घर पहुंची तो उसका पिता घर पर ही था।गिरफ्तार कर आरोपित पिता को जेल भेज दिया गया है।