अररिया(राहुल ठाकुर)।
फारबिसगंज स्थित वार्ड संख्या 8 के पुराने बस स्टैंड में रहने वाली 20 साल की युवती ने प्यार में धोखा खाने से आहत होकर पंखा में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।इस मामले को लेकर मृतका की मां लक्ष्मी पासवान की लगभग 50 वर्षीया सरिता देवी ने फारबिसगंज थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अपने बीस साल की बेटी के खुदकुशी के लिए रामपुर उत्तर कुबेर टोला वार्ड संख्या 13 निवासी स्वर्गीय शंकर से साह के पुत्र राधे स्वीट्स के मालिक 25 वर्षीय गणेश साह,उसके भाई सूरज साह और उनकी मां वीणा देवी को मौत का जिम्मेवार ठहराया है।
थानाध्यक्ष को दिए गए आवेदन में मृतका की मां ने कहा है कि,उनकी बेटी और गणेश साह उर्फ राजा के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। शादी का प्रलोभन देकर राजा ने कई बार उनकी बेटी के साथ यौन संबंध भी स्थापित कर लिया था।राजा द्वारा बार-बार शादी का आश्वासन दिए जाने के बावजूद उनकी शादी दूसरे जगह तय कर दी गई थी।इसकी सूचना पर उनकी बेटी ने शादी का विरोध भी किया था।लेकिन किसी तरह की सुनवाई नहीं होने पर 26 फरवरी की देर रात उनकी अनुपस्थिति में घर में लगे पंखा में दुपट्टा बांधकर खुदकुशी कर ली।बाद में अगल-बगल के लोगों के द्वारा किसी तरह दरवाजा खोले जाने के बाद शव को नीचे उतारा गया।जिसके बाद पुलिस को भी खबर की गई।
सूचना पर फारबिसगंज थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया।पुलिस का कहना है कि,मामले की गंभीर पड़ताल की जा रही है।