सुपौल(अविनाश कुमार)।
बलुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत निर्मली चौक से पूरब बलुआ-नरपतपट्टी पथ पर पुल के समीप शुक्रवार की रात जोगबनी से उपचार कराकर लौट रहे बाइक सवार दंपति को अज्ञात पिकअप ने रौंद दिया।इस घटना में पति-पत्नी गंभीर रुप से जख्मी हो गए।घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल पति-पत्नी को सिमराही अस्पताल में भर्ती कराया।जहां चिकित्सकों ने पति को मृत घोषित कर दिया।मृतक की पहचान बलुआ थाना क्षेत्र के निर्मली पंचायत स्थित रामपुर वार्ड नंबर एक निवासी सुरेश राम के रुप में हुई है।मृतक की पत्नी श्रद्धा देवी ने बताया कि शुक्रवार को अपने पति के साथ बाइक (संख्या बीआर- 50एम/5039)पर सवार होकर इलाज कराने जोगबनी गई थी।इलाज कराने के बाद देर शाम वह लोग अपने घर लौट रहे थे।इसी क्रम में लगभग साढ़े सात बजे बलुआ- नरपतपट्टी पथ में नहर से लगभग दो सौ मीटर पीछे एक अज्ञात पिकअप ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया।जिसके कारण वह लोग बाइक से गिर गए।
जिसमें पति गंभीर रुप से जख्मी हो गए और उन्हें भी चोटें आई।बताया कि,टक्कर मारने के बाद चालक पिकअप लेकर मौके से फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।परिजनों की मानें तो आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है।जिसमें एक पिकअप संदिग्ध अवस्था में नजर आ रहा है।घटना के बाद पिकअप निर्मली के आसपास ही खड़ी देखी गई है।पूछने पर बलुआ थानाध्यक्ष प्रमिला कुमारी ने बताया कि,आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।इधर सुरेश राम के मौत की खबर सुनते ही परिजनों की चीख पुकार से माहौल ग़मगीन हो गया।पत्नी श्रद्धा देवी,पुत्री रीना कुमारी,पूजा कुमारी,पुत्र अभिषेक कुमार व मिथिलेश कुमार का रो-रोकर बुरा हाल था।मौत की खबर फैलते ही मृतक के घर लोगों की भारी भीड़ जमा थी।हर कोई परिजनों को ढ़ाढ़स बंधा रहे थे।परिजनों की मानें तो सुरेश परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था।वह गुजरात में रहकर लेबर मेठ का काम करता था।
सुरेश की मौत के बाद पत्नी की आंखों में दो बेटे बेटियों की शादी,पढ़ाई व पालन पोषण को लेकर सवाल साफ झलक रहा था।