अररिया(राहुल ठाकुर)।
फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर आज सुबह उस समय अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया,जब जोगबनी से कटिहार जाने वाली डेमू ट्रेन (संख्या 07554)बिना किसी सूचना या अनाउंस के प्लेटफार्म संख्या एक के बजाय प्लेटफार्म संख्या दो पर आ गई।जिसके कारण प्लेटफार्म संख्या एक पर ट्रेन पर सवार होने का इंतजार कर रहे यात्रियों में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया और प्लेटफार्म संख्या एक पर इंतजार करने वाले यात्री प्लेटफार्म संख्या दो पर ट्रेन में सवार होने के लिए दौड़ लगा दिए।कई यात्री पैदल पार पुल को क्रॉस कर प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंचे तो कई प्लेटफार्म संख्या एक से छलांग लगाकर रेलवे ट्रैक को पार कर प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंचे।जिसके कारण ट्रेन पर सवार होने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।खासकर उम्रदराज यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी।पूर्णिया इलाज के लिए जा रहे 60 वर्षीय नरेश मंडल ने कहा कि वह इलाज के लिए पूर्णिया जाने के लिए काफी देर से प्लेटफार्म संख्या एक पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।चूंकि प्लेटफार्म संख्या एक का ही इस्तेमाल ट्रेन के ठहराव के लिए इस्तेमाल होता आया है।इस कारण वहां इंतजार कर रहा था,लेकिन बिना किसी सूचना या अनाउंस के ही प्लेटफार्म संख्या एक के बजाय प्लेटफार्म संख्या दो पर आता दूर से देखकर प्लेटफार्म संख्या दो पहुंचकर ट्रेन पकड़ने में कामयाब हो पाए हैं।
उसी तरह बिरजू शर्मा,डोमी ऋषिदेव,शंभू शरण सिंह,रितु देवी,शर्मिला देवी आदि ने भी बिना किसी घोषणा के ट्रेन के एक के बजाय प्लेटफार्म संख्या दो पर ट्रेन के आने से परेशानी होने की बात कही।अचानक ट्रेन का रुट चेंज होता देख यात्री प्लेटफार्म संख्या एक से कूद कर जान जोखिम में डालकर प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंचे।जबकि रेलवे ट्रैक को इसलिए खाली किया गया था कि मालगाड़ी वहां से गुजरना था।ऐसे में थोड़ी सी असावधानी से बड़ी घटना घटित हो सकती थी।इस मामले में फारबिसगंज स्टेशन अधीक्षक मनोज झा ने कहा कि घोषणा कर प्लेटफॉर्म संख्या बदले जाने की जानकारी देने को कहा गया था।
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पूरे मामले की जानकारी नहीं है।उन्होंने जानकारी लेकर समाधान के दिशा में काम करने की बात कही।उन्होंने आशंका व्यक्त किया कि,हो सकता है कि अचानक बिजली चले जाने के कारण अनाउंस नहीं हो पाया हो,लेकिन पूरे मामले का पता लगाया जायेगा।