अररिया(राहुल ठाकुर)।
अररिया के कुर्साकांटा पुलिस ने मोबाइल चोरी के संगठित गिरोह का उद्भेदन करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को दबोच लिया है।पुलिस गिरफ्त में आए संगठित गिरोह के सदस्यों के पास से अलग -अलग कंपनी के नौ मोबाइल बरामद किए गए हैं।गिरोह के सदस्य अररिया के विभिन्न स्थानों से मोबाइल चोरी कर पश्चिम बंगाल में फैले गिरोह के अन्य सदस्यों के हाथों बिक्री का काम करते थे।गिरफ्तार तीन सदस्यों में एक की पहचान पश्चिम बंगाल के राजमहल थाना अंतर्गत गदई रामानंद टोला निवासी राजकुमार महतो के पुत्र अशोक महतो के रुप में की गई है।वह चोरी की मोबाइल की खरीददारी के लिए कमलदाहा गांव आया हुआ था।गिरफ्तार अन्य दो युवकों में एक कुर्साकांटा के कमलदाहा गांव के वार्ड संख्या दो के रहने वाले स्वर्गीय शेख मोहर्रम के पुत्र मोहम्मद आजाद और दूसरा महलगांव थाना क्षेत्र के चिलहनिया गांव स्थित वार्ड संख्या दस के रहने वाले नईमुद्दीन के पुत्र मो. शहजाद हैं।
इस बात की पुष्टि अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने भी की है।बताया जा रहा है कि,सोनामणी गुदाम ओपी क्षेत्र में शनिवार को मोबाइल चोरी का मामला प्रकाश में आया था।सोनमणी गुदाम ओपी पुलिस ने कुर्साकांटा थाना पुलिस के सहयोग से कमलदाहा गांव में छापेमारी की।जहां से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।अलग -अलग कंपनी के नौ चोरी के मोबाइल आजाद के घर से बरामद किए गए हैं।इस इलाके में मोबाइल की चोरी कर पश्चिम बंगाल में बिक्री करने की बात गिरोह के सदस्यों ने पुलिस को बताई।