बकाएदारों के विद्युत विच्छेदन करते हुए बिजली चोरों के यहां छापेमारी कर लौट रहे जिले के विद्युत आपूर्ति प्रशाखा कमतौल के कनीय विद्युत अभियंता की नाराज लोगों द्वारा न केवल पिटाई की गई,बल्कि उनके पास से एक लाख रुपये भी लूट लिए गए।पिटाई का एक वीडियो वायरल होते ही सनसनी मच गई है।हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि एसडीएफ लाइव इंडिया द्वारा नहीं की जा सकती है,लेकिन पिटाई का शिकार हुए विद्युत कनीय अभियंता द्वारा इस संदर्भ में नौ नामजद और दस अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किए जाने की जानकारी मिल रही है।कमतौल थाना अध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी का कहना है कि,कनीय विद्युत अभियंता द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि, अन्य पदाधिकारियों एवं मानव बल के साथ बीते 18 अक्टूबर को विद्युत बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चलाया गया था।इस अभियान के तहत राजस्व प्राप्ति के साथ विद्युत विच्छेदन एवं छापेमारी की गई थी।
वापस लौटने के क्रम में कनीय विद्युत अभियंता रास्ते में ही एक फ्रेंचाइजी के यहां रुक गए और अन्य विभागीय कार्यों की योजना बनाने लगे।इसी दौरान विद्युत विच्छेदन से आक्रोशित नौ नामजद तथा उनके दस अन्य समर्थकों ने वहां पहुंचकर न केवल उनके साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज किया,बल्कि उन्हें बुरी तरह पीटा भी।पिटाई के कारण वह अचेत हो गए।इसका फायदा उठाते हुए हमलावरों ने उनके पास से एक लाख रुपये नकद सहित सोने का चेन भी लूट लिया।विभागीय कागजात को भी नष्ट कर दिया गया।सोने के चेन की कीमत लगभग एक लाख रुपये होगी।यहां तक कि,जिस फ्रेंचाइजी के यहां वह बैठे थे,उसके भी दिन भर में उपभोक्ताओं से वसूल किए गए राजस्व के तौर पर वहां रखे लगभग 53060 लूट लिए जाने का आरोप लगाया गया है।बहरहाल,कमतौल थाना पुलिस पूरे मामले को ले तफ्तीश करने में लग गई है।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।