नहाय खाय के साथ चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व कल शुक्रवार से शुरु हो गया है चारों तरफ छठ गीत सुनने को मिल रहे हैं और माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया है।जदयू की पूर्व सदर विधायक पूनम देवी यादव ने शुक्रवार को प्रातः गंगा स्नान के उपरांत अरवा चावल,चने की दाल और कद्दू की सब्जी अर्थात् कद्दू भात प्रसाद के रुप में ग्रहण किया।फिर शुद्धता के साथ प्रसाद के लिए गेहूं को कुट-छांटकर सुखाया और आज खरना के दिन तमाम लोगों को छठ की शुभकामनाएं दी।कहा कि,तमाम लोगों को सुख-समृद्धि दें छठ मैय्या।सूर्यदेव सभी लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण करें।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।