रेशु रंजन/खगड़िया
भारतीय गानों की धुन और ढ़ोलक की थाप पर ठुमके लगा रही यह युवती न ही हिन्दुस्तान में जन्मी और न ही पली पढ़ी है, हिन्दुस्तान की परिधान में सजी संवरी यह युवती चीन के बीजिंग से जिंदगी के सात फेरे लेने के लिए अपने देश की सीमा लांघकर बिहार के खगड़िया जिले पहुंची है और अपनी शादी के मौके पर प्रेमी से पति बने राजीव संग डांस कर रही है।
शादी के बंधन में बंधने के लिए चीन की सीमा लांघकर बीजिंग की ल्यू तान बिहार के खगड़िया जिला पहुंची थी तो उसे देखने को उत्सुक लोग खींचे चले आए।खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत आर्य समाज रोड स्थित होटल रिवर में बज रही शहनाईयों के बीच चीन की ल्यू तान नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बबुआगंज निवासी रंजीत प्रसाद गुप्ता और उर्मिला देवी के लगभग 32वर्षीय राजीव कुमार गुप्ता संग सात फेरे ले रही थी तो हर ओर उत्सवी माहौल दिख रहा था और चहुंओर बस इसी इंटरनेशनल शादी की चर्चा हो रही थी।
बताया जा रहा है कि खगड़िया का राजीव लगभग दस साल पहले चीन में पढ़ाई करने गया था।इसी दौरान उसी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली ल्यू तान से उसकी दोस्ती हुई और फिर दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गयी।लगभग 27वर्षीय ल्यू तान और राजीव अपने-अपने परिवार वालों को शादी की रजामंदी पर मुहर लगाने का आग्रह करते थे, लेकिन मुसीबत यह थी कि न ही ल्यू तान के परिवार वाले हिन्दुस्तान को अधिक जान रहे थे और न ही राजीव के परिवार वाले चीन की युवती को समझ पा रहे थे।इसीलिए कोई भी दोनों की शादी के लिए तैयार नहीं था।बावजूद इसके दोनों हिम्मत नहीं हारे और अपने-अपने परिवार वालों को मनाते रहे।फिर ऐसा भी दिन आया,जब दोनों ने किसी तरह अपने-अपने परिवार वालों को मना लिया।शादी की मुहुर्त तो बीते वर्ष ही तैयार हो गयी थी, लेकिन ल्यू तान और उसके परिवार वालों के लिए वीजा तैयार नहीं हो सका।हालांकि शादी के पहले ल्यू तान 2016और 2019 में भी खगड़िया आयी थी और राजीव के परिवार वालों से मिलकर यहां के कल्चर को समझने की कोशिश की थी।कल मंगलवार यानि 12दिसम्बर को ल्यू तान और राजीव ने होटल रिवर में सात फेरे तो लिए,लेकिन ल्यू के परिवार वाले नहीं पहुंच सके।बताया गया कि अलग- अलग लगभग पचास देशों में रहने वाले राजीव और ल्यू के दोस्त भी इस अनोखी शादी का गवाह बनना चाहते थे,लेकिन न ही ल्यू के परिवार वालों का वीजा तैयार हो सका और न ही प्रेमी जोड़े के दोस्तों का वीजा बन सका।दोनों प्रेमी जोड़े को परिवार जन और दोस्तों के इस शादी में शरीक नहीं हो पाने का मलाल था,लेकिन भारतीय संस्कृति में रम चुकी ल्यू तान अपने पति और ससुराल जनों के साथ जमकर ठुमके लगा रही थी।
मीडिया सें बात करते हुए दूल्हा राजीव गुप्ता ने बताया कि यह अनोखी शादी बहुत ही गौरव की बात है।इस शादी को देखने के लिए रिश्तेदार समेत आसपास के लोगों के शामिल होने से वह लोग बहुत आह्लादित हैं।कुछ दिनों तक खगड़िया में रहने के बाद वह दोनों पति-पत्नी वापस चीन लौट जाएंगे,क्योंकि चीन में ही वह बिजनेस करते हैं और ल्यू उनका साथ देती है।बहरहाल,ल्यू और राजीव की इस अनोखी शादी की सर्वत्र चर्चा हो रही है और जितनी मुंह,उतनी बातें हो रही है।