रेशु रंजन/खगड़िया
मुखिया की उद्घोषणा के साथ ही बलैठा एवं चोढली हुआ ओडीएफ प्लस में आदर्श पंचायत घोषित,डीडीसी ने लोगों को दिलाया स्वच्छता का संकल्प
खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड अंतर्गत बलैठा एवं चोढ़ली को ओडीएफ प्लस का मॉडल पंचायत शुक्रवार को घोषित किया गया।उद्घोषणा सह सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए खगड़िया के उप विकास आयुक्त संतोष कुमार ने कहा कि, जनभागीदारी एवं सामूहिक प्रयास से बेलदौर जिले का पहला ओडीएफ प्लस में मॉडल प्रखंड घोषित किया गया है।आवश्यकता इस बात की है कि,आमलोग यूजर चार्ज अर्थात स्वच्छता शुल्क देकर निरंतर सहयोग एवं अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर गांव को सुंदर एवं स्वच्छ बनाये रखें।बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के दो शेष बचे पंचायत बलैठा एवं चोढली को आमलोगों की सहमति से ओडीएफ प्लस घोषित कर दिया गया।
पंचायत भवन बलैठा में मुखिया विरेन्द्र उर्फ कारे सहनी ने आमलोगों से सहमति मिलते ही ओडीएफ प्लस के मॉडल पंचायत की घोषणा कर दी एवं डीडीसी श्री कुमार,मुखिया महासंघ के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह की निगरानी में मुखिया श्री सहनी ने जनप्रतिनिधि,कर्मी समेत ग्रामीणों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया।इसके पूर्व उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीसी संतोष कुमार, मुखिया संघ जिलाध्यक्ष अनिल सिंह,प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष गौरी शंकर शर्मा,मुखिया हिटलर शर्मा,रजनीकांत राहुल,संगीता देवी,मुखिया प्रतिनिधि ब्रजेश कुमार,सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह समेत गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मौके पर डीडीसी समेत जनप्रतिनिधि,गणमान्य लोगों के साथ-साथ स्वच्छता कर्मियों को फूलमाला एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।वहीं कार्यक्रम के दौरान डीडीसी श्री कुमार समेत जनप्रतिनिधियों ने स्वच्छता की महत्ता से लोगों को अवगत कराते इसे अपने दिनचर्या में शामिल करने की अपील की।
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य प्रेम कुमार झा,राजीव चौधरी पंसस प्रतिनिधि सुमन कुमार,उप प्रमुख प्रतिनिधि अजय यादव, उपमुखिया प्रतिनिधि अमोद झा, पंचायत सचिव सरदार चौधरी समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।