रेशु रंजन/खगड़िया
गलत राह पर जा रहे युवाओं को खेल से जोड़ना जरुरी: आशुतोष यादवखुटिया पंचायत के बहुचर्चित पूर्व मुखिया विजय कुमार यादव की सोलहवीं पुण्यतिथि पर आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल नेपाल और उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया।
जिले के मानसी रेलवे मैदान में आयोजित टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल का खेल आरंभ होने से पूर्व मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार यादव,जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार यादव, राजद नेता मौसम कुमार गोलू, युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष मिथुन कुमार शर्मा और जाप अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बलराम चौरसिया ने दोनों टीम के खिलाड़ी से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया।
मैच में विनय कुमार मुख्य निर्णायक,रौशन कुमार गुप्ता व कैलाश पंडित सहायक निर्णायक,जबकि शंकर कुमार सिंह चौथे निर्णायक की भूमिका निभा रहे थे।खेल आरंभ होते ही दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे पर गोल करने के लिए काफी जद्दोजहद कर रहे थे।इस दौरान नेपाल और उत्तर प्रदेश के एक-एक खिलाड़ी चोटिल भी हो गए।इसके बाद भी दोनों टीम के खिलाड़ी गोल दागने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे थे।मध्यांतर तक गोल करने में किसी भी टीम को सफलता हासिल नहीं मिली।मध्यांतर के बाद खेल आरंभ होने के पंद्रह मिनट बाद ही नेपाल के खिलाड़ी ने एक गोल करने में सफल हासिल की।इसके पांच मिनट के बाद ही पुनः नेपाल की टीम ने एक गोल दागकर टीम को दो गोल से बढ़त दिला दी।उत्तर प्रदेश की टीम भी गोल करने के लिए काफी प्रयासरत रही।फिर नेपाल के खिलाड़ी ने एक गोल कर टीम को तीन गोल से बढ़त दिलाया।
मैच समाप्ति के पांच मिनट पहले नेपाल की टीम ने पुन:एक गोल और दागकर टीम को चार गोल सेनबढ़त दिलाने में सफलता पायी।मैच समाप्ति के एक मिनट पहले नेपाल ने फिर एक गोल कर दिया।इस अवसर पर राजेश कुमार यादव ने कहा कि फुटबाॅल के आयोजन से समाजिक रुप से कई तरह के फायदा है।इस तरह के आयोजन से ही समाज में जाति-धर्म और ऊंच-नीच की भावना मिट सकता है।वहीं मौसम कुमार गोलू और आशुतोष कुमार यादव ने कहा कि जिस गांव में खेल समाप्त हुआ है,उस गांव के युवा गलत राह को अपना लिया है और आपसी सौहार्द भी खतरा में है।खेल ही एकमात्र ऐसा प्लेटफार्म है,जहां अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया जाता है और उसी से खिलाड़ी अपने घर गांव समाज में भी अनुशासन बनाए रखते हैं।इसीलिए गलत राह पर जा रहे युवाओं को खेल से जोड़ना जरुरी है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व फूटबाॅलर विनोद कुमार सिंह,पूर्व प्रमुख अशोक पौद्दार,उपेंद्र सिंह,जाप नेता ग्रीस रंजन यादव,अणु प्रवीण,कविरंजन यादव और अजीत कुमार पप्पू ने कहा कि खुटिया पंचायत के पूर्व मुखिया विजय कुमार यादव की पुण्यतिथि पर हर वर्ष फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया जाता है।खेल प्रेमी और इलाके के लोगों में इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह बना रहता है।
उन्होंने कहा कि फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन में हिरोज क्लब मानसी का महत्वपूर्ण योगदान रहता है।इस मौके पर पूर्व फूटबाॅलर प्रभात कुमार मुन्ना, आनंद गुप्ता,विपिन कुमार,नितिन कुमार,पप्पू रजक,जाप के कोषाध्यक्ष नीरज कुमार यादव, युवा शक्ति के जिला उपाध्यक्ष बड़े यादव,कविरंजन यादव,अभिषेक कुमार,धर्मेंद्र पौद्दार,रतन सिंह, अमन राजपूत,अंजनी झा,राजद नेता प्रिंस यादव सहित उद्घोषक रुपेश रंजन सहित सैकड़ों खेलप्रेमी उपस्थित थे।सोमवार को दिन के दो बजे नेपाल और बंगाल के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।