रेशु रंजन/खगड़िया
स्वस्थ और स्वच्छ समाज निर्माण के लिए खेल को जिंदा रखना बेहद जरुरी:डॉ सुभांत सलिल
अच्छे कर्म करने वालों को गुजर जाने के बाद भी विजय बाबू की तरह लोग करते रहते हैं याद: मनीष सिंह
रेलवे मैदान मानसी में आयोजित पूर्व मुखिया विजय कुमार यादव मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज सोमवार को नगर पालिका लहान नेपाल और बंगाल के बीच खेला गया।खेल आरंभ होने से पहले द आर्ट ऑफ लिविंग के स्वामी विष्णु चैतन्य, युवा शक्ति के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी,पूर्व प्राचार्य डॉ उमेश प्रसाद सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके झा और समाजसेवी विक्रम सुधांशु ने दोनों टीमों के खिलाड़ी से परिचय प्राप्त कर खेल का विधिवत शुरुआत किया।मैच में विनय कुमार मुख्य निर्णायक,रौशन गुप्ता व कैलाश पंडित सहायक निर्णायक और राहुल कुमार चौथे निर्णायक की भूमिका निभा रहे थे।खेल शुरु होने के बाद ही दोनों टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे पर गोल दागने के लिए एड़ी चोटी एक किये हुए थे।
लेकिन मध्यांतर तक की समयावधि में कोई भी टीम के खिलाड़ी गोल करने में सफलता हासिल नहीं कर सके।मध्यांतर के बीस मिनट बाद नेपाल की टीम ने पेनाल्टी शूट आउट में एक गोल दागने में सफलता पायी।मैच समाप्त होने तक पुनः कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी।इस फाइनल मुकाबला में नगर परिषद लहान नेपाल की टीम ने 1-0 से जीत हासिल की।इस अवसर पर व्यवसायी पप्पू सिंह,भाजपा नेता धर्मेंद्र कुमार और शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने कहा कि दिवंगत पूर्व मुखिया विजय कुमार यादव के कर्म और विचार की ही देन है कि जिले भर के लोग उनकी पुण्यतिथि पर लगातार सोलह साल से उनकी याद में फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं।
उन्होंने कहा कि मनुष्य को हमेशा अच्छे कर्म करना चाहिए।ताकि, उनके गुजरने के बाद भी लोग विजय बाबू की तरह उन्हें सम्मान के साथ याद करते रहें।प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार यादव व डीएफए के जिलाध्यक्ष डाॅ सुभांत सलिल ने कहा कि यदि स्वस्थ और स्वच्छ समाज का निर्माण चाहते हैं तो खेल को जिंदा रखना अति आवश्यक है।खेल को जीवित रखकर ही अपने समाज के युवाओं को गलत राह पर जाने से रोक सकते हैं।
वहीं जाप के जिलाध्यक्ष कृष्णा नन्द यादव, जाप युवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार यादव,नशामुक्त भारत के संस्थापक प्रेम कुमार यशवंत,युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार यादव,कार्यकारी जिलाध्यक्ष मिथुन कुमार शर्मा,हिरोज क्लब मानसी के अध्यक्ष निलेश कुमार यादव व जाप एससी-एसटी सेल के जिलाध्यक्ष किशोर दास ने कहा कि विजय कुमार यादव की पुण्यतिथि पर लगातार सोलह साल से हो रहा फुटबाॅल टूर्नामेंट खेलप्रेमियों के लिए एक त्योहार जैसा बन चुका है।इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए एक माह पूर्व से तैयारी की जाती है।ताकि,खेलप्रेमियों का मनोरंजन बेहतर खेल के प्रदर्शन से कराया जा सके।इस टूर्नामेंट का आने वाले समय में और भी काफी बेहतर तरीके से आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व फूटबाॅलर विनोद सिंह,सुबोध सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक छेदी सिंह, अर्जुन साह,अशोक पौद्दार,उपेंद्र सिंह,अजीत कुमार पप्पू,मनीष सम्राट,आनंद गुप्ता,विपिन कुमार, नितिन कुमार,पप्पू रजक,देवानंद कुमार,झलेंद्र यादव,रुपेश भारती, आलम राही,कविरंजन यादव, ब्रजेश कुमार सहित सैकड़ों खेलप्रेमी उपस्थित थे।