श्रवण आकाश/खगड़िया
जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत थेभाय गांव से अपहृत बताए जा रहे किसान मनोज शर्मा का शव भरतखंड ओपी अंतर्गत अकाहा ढ़ाला से महज दो सौ मीटर दूर जियो फाइव के टेलीफोन बॉक्स से बरामद किए जाते ही इलाके में सनसनी मच गयी।आठ जनवरी से मनोज शर्मा की तलाश में जगह-जगह भटक रहे परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया गया है।
बताया जा रहा है कि बीते आठ जनवरी की रात सुनियोजित योजना के तहत मनोज शर्मा को खेत में बुलाकर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी।पूरे मामले में पूजा देवी,अखिलेश दास,मिथुन कुमार सहित अन्य की संलिप्तता बतायी जा रही है।
उसे मौत के घाट उतारने में लाठी-डंडे और ईंट का प्रयोग किया गया।पुलिस सूत्रों की माने तो उक्त घटना के पीछे रुपये का लेन-देन नहीं,अपितु प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है।अवैध प्रेम प्रसंग के कारण आरोपियों द्वारा साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया है।
इस घटना में आधा दर्जन लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।हालांकि पुलिस के द्वारा एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।पुलिस गिरफ्त में आए तीनों आरोपी थेभाय गांव के ही रहने वाले हैं।
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मृतक किसान मनोज शर्मा को सर्वप्रथम प्रेमिका पूजा देवी ने मोबाइल से कॉल कर खेत बुलाया।उसके बाद प्रेमी के पहुंचते ही पूर्व से घात लगाए बैठे अखिलेश दास द्वारा महिला के दूसरे प्रेमी मिथुन को बुला लिया गया।तत्पश्चात सभी आरोपियों की मौजूदगी में पीट- पीटकर मनोज शर्मा को मौत के घाट उतार दिया गया।तत्पश्चात शव को अकहा ढ़ाला से 200 मीटर दूर जीयो फाइव जी टेलीफोन के बॉक्स में छुपा दिया गया।
इधर भरतखंड ओपी प्रभारी रौशन प्रसाद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मनोज हत्याकांड को लेकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बहरहाल,किसान मनोज शर्मा का शव पहुंचते ही मृतक की 75 वर्षीया मां बतासो देवी,उसकी पत्नी ललिता देवी,बेटी डोली कुमारी,लवली कुमारी,बेटा शिवम कुमार सहित तमाम परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।घर में कोहराम मचा हुआ है।मृतक अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था।