रेशु रंजन की रिपोर्ट
खगड़िया।पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद बहुत जरूरी है।ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी तरह के टूर्नामेंट का आयोजन होने से युवाओं को अपनी प्रतिभा को दिखाने और निखारने का अवसर मिलता है।उक्त बातें परबत्ता के जदयू विधायक डॉ संजीव कुमार ने आज रविवार को देवठा खेल मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए कही।विधायक ने कहा कि खेल को सिर्फ प्रतियोगिता के लिए नहीं खेलें,अपितु अपना कैरियर बनाने के लिए भी खेलें।खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए।
विधायक ने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए सदैव समर्पित रहते हैं।आम जनता की समस्याओं के समाधान को लेकर तत्पर हैं और तत्पर रहेंगे।उन्होंने सभी के दिल को छूते हुए कि वो नेता नहीं,समाज का बेटा बनकर सभी की उम्मीदों पर खड़ा उतरने का प्रयास करते रहते हैं।आज परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में वो हर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है, जिसकी जरुरत लोगों को है।किसी भी क्षेत्र में परबत्ता विधानसभा क्षेत्र पीछे नहीं है।चाहे रोड हो या सड़क,पुलिया,बिजली आदि सहित हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है।
उन्होंने कहा कि,गोगरी अनुमंडल में 100 बेड का अस्पताल बनकर तैयार हो गया है।उसका भी जल्द उद्घाटन होगा।विधायक डॉ संजीव कुमार के मुताबिक,बिहार में अभी तीन नया अद्योगिक क्षेत्र बनने जा रहा है,उसमें एक परबत्ता विधान सभा है।जिसमें सौ एकड़ जमीन बियाड़ा को मिली है।उसमें कोरिडोर व मूलभूत सुविधाओं के लिए बिहार सरकार द्वारा 67 करोड़ की राशि आवंटित कर दी गयी है।अब यहां उद्योग धंधे लगेगें तो लोगों को रोजगार भी मिलेगा।हर क्षेत्र में विकास को लेकर मैं संकल्पित हूं।
देवठा के ग्रामीणों द्वारा आयोजित टूर्नामेंट का मैच भागलपुर और मोकामा के बीच खेला गया।मौके पर मीडिया प्रभारी साकेत कुमार, आरएन सिंह विचार मंच के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार,मुुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष ललन शर्मा,जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह,जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव कुमार शर्मा,जेडीयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मनमन बाबा,मुखिया संघ के परबत्ता अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा,सौढ उत्तरी के मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह,तेमथा करारी के मुखिया राजीव चौधरी,मुखिया बबलू सिंह,गौरव चौधरी,सुनील यादव, शंकर चौधरी,निलेश पासवान सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।