रेशु रंजन की रिपोर्ट
खगड़िया:सूबे के सीएम नीतीश कुमार गोगरी अनुमंडल अंतर्गत रेफरल अस्पताल गोगरी के नवनिर्मित 100 बेड के अस्पताल भवन का उद्घाटन आगामी 21 जनवरी को दिन के 12 बजे करेंगे।बताया गया कि परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने आज मंगलवार को सीएम आवास पर पहुंचकर 100 बेड के अस्पताल भवन के उद्घाटन को लेकर उनसे आग्रह किया।
विधायक के आग्रह को सीएम ने स्वीकार कर लिया है।बताया जा रहा है कि विधायक के आग्रह पर सीएम खुद गोगरी पहुंचकर 100 बेड के अस्पताल भवन का उद्घाटन करेंगे।बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधायक डॉ संजीव कुमार के आग्रह को सहजता से स्वीकार करते हुए तुरंत ही 21 जनवरी को दिन के 12 बजे उद्घाटन की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया है।
यह बताना शायद जरुरी है कि परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने 2020 के चुनाव में जीतने के बाद गोगरी अनुमंडल में 100 बेड का हॉस्पिटल बनाने की बात कही थी।अब वह जल्द ही पूरा हो जाएगा।क्षेत्रवासियों को हॉस्पिटल समर्पित करने का जो वादा किया था,उसके प्रति रजामंदी जताते हुए सीएम नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे।
विधायक डॉ संजीव कुमार ने गोगरी रेफरल हॉस्पिटल भवन निर्माण में हो रही देरी को लेकर विधानसभा में सवाल भी उठाया था।कहा जा रहा है कि यहां मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पताल में बेड की संख्या भी बढ़ाई गई है।साथ हीनआईसीयू में ऑपरेशन केनसाथ बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल की भी विशेष व्यवस्था रहेगी।