रेशु रंजन की रिपोर्ट
खगड़िया:जिले के गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल के सौ शैय्या वाले नवनिर्मित भवन का सीएम नीतीश कुमार द्वारा उद्घाटन की घोषणा के साथ ही अस्पताल को नई-नवेली दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।अस्पताल का रंग रोगन कर उसे सजाया संवारा जा रहा है।उत्सवी माहौल के बीच आज शुक्रवार को मुंगेर के कमिश्नर संजय कुमार सिंह,जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय,डीडीसी संतोष कुमार,एसपी अमितेश कुमार सहित लगभग तमाम प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ गोगरी रेफरल अस्पताल पहुंचे और अस्पताल की विधि व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधीनस्थ अधिकारियों के नाम आवश्यक निर्देश जारी किए।
कमिश्नर ने नव निर्मित अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण करते हुए ड्रग्स काउंटर, रिसेप्शन काउंटर,प्रसव वार्ड, प्रसव कक्ष आदि का जायजा लिया।उन्होंने अस्पताल के बाहर चाहरदिवारी पर मिथिला पेंटिंग से सजाए जा रहे कार्य एवं प्लांटेशन का भी जायजा लिया।
सीएम के आगमन के पूर्व गोगरी रेफरल अस्पताल के आसपास अवैध रूप से चल रही चाय नाश्ता और पान की दुकानों को भी वहां से हटाया गया है।वहीं मुख्यमंत्री से आगमन की ख़बर मिलते ही विद्युत विभाग के पदाधिकारी भी अपने कार्य को संवारने में लगे हुए है।गोगरी रेफरल अस्पताल से लेकर अनुमंडल कार्यालय के समीप रोड से कोई हिस्से में विद्युत का LT पोल लगाया जा रहा है।गोगरी रेफरल अस्पताल के आसपास विद्युत के ग्यारह KV और 440 वोल्ट के कई सालों जर्जर पड़े तारों को भी बदला जा रहा है।
सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर गोगरी के भगवान हाई स्कूल में बनाए गए हेलीपैड से लेकर अनुमंडलीय अस्पताल तक सड़क के दोनों किनारे बैरिकेडिंग की जा रही है।कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि डीएम अमित कुमार पांडेय,एसपी अमितेश कुमार,डीडीसी संतोष कुमार, एडीएम रसीद आलम,एसडीओ अमन कुमार सुमन,बीडीओ राजाराम पंडित,सीओ रंजन कुमार और अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कई पुलिस थाने के थानेदार सहित अन्य विभागों के अधिकारी पूरी चौक चौबंद व्यवस्था के बीच सीएम नीतीश कुमार का स्वागत करने को तैयार हैं।अनुमंडल अस्पताल और परिसर को पूरी तरह सजा संवार दिया गया है।आगामी 21जनवरी सीएम नीतीश कुमार द्वारा उद्घाटन किए जाने का इंतजार है।