इरशाद अली की रिपोर्ट
खगड़िया:बिहार के मुखिया नीतीश कुमार द्वारा आज रविवार को जिले के गोगरी में नवनिर्मित सौ शैय्या वाले अनुमंडलीय अस्पताल का उद्घाटन किया गया।डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मौजूदगी में रिमोट द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल का विधिवत उद्घाटन किए जाने के बाद परबत्ता के जदयू विधायक डॉ संजीव कुमार ने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को चादर देकर सम्मानित किया।तत्पश्चात हॉस्पिटल का भ्रमण कर मुख्यमंत्री प्रसन्न दिखे।सीएम ने अस्पताल की व्यवस्था देखकर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यहां सुविधाओं के नाम पर किसी भी तरह की कमी नहीं रहेगी।
अस्पताल का उद्घाटन और भ्रमण किए जाने के बाद सीएम और डिप्टी सीएम पत्रकारों से मुखातिब हुए बिना पटना के लिए रवाना हो गए,लेकिन पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि आज रविवार को गोगरी में नवनिर्मित अस्पताल का उद्घाटन होने के बाद लोगों को काफी सहुलियत होगी।
उन्होंने कहा कि,अत्याधुनिक रुप से सुसज्जित इस अस्पताल में सभी तरह के मरीजों का इलाज संभव हो पाएगा।गरीब मरीजों के लिए यह अस्पताल मील का पत्थर साबित होगा।
विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि,इस हॉस्पिटल में हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध होगी।कुछ विशेषज्ञ डॉक्टर,लेब टेक्नीशियन की कमी आदि संदर्भित मांग को उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष रखा और सीएम ने तुरंत प्रत्यय अमृत को समस्या दूर करने को कहा।डॉ संजीव कुमार ने कहा कि अस्पताल के अधिकतर बेड को पाइप लाइन से जोड़ दिया गया है।डॉक्टर,पैरामेडिकल स्टाफ, नर्स एवं फार्मासिस्ट की समुचित तैनाती यहां की जाएगी।ओपीडी के साथ हर सुविधा उपलब्ध रहेगी।
बकौल डॉ संजीव,इस मॉडल अस्पताल में तमाम तरह की अत्याधुनिक तकनीक की सुविधाएं मरीजों को मिलेगी।अब एक छत के नीचे सभी तरह की चिकित्सीय संबंधी सुविधा लोगों को मिलना संभव हो सकेगा।इस अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू वार्ड,ओटी लॉबी, रजिस्ट्रेशन एंड रिकॉर्ड,मेल- फीमेल डॉक्टर के लिए चेंजिंग रुम,नर्स और अस्पताल के लिए अलग से चेजिंग रुम,एनस्थीसिया रूम,डॉक्टर व नर्स ड्यूटी रुम, फीमेल इमरजेंसी वार्ड,एक्स-रे रुम,चार बेड का क्रिटिकल वार्ड, अल्ट्रा साउंड रूम,पैथोलोजी, अस्पताल स्टॉफ रूम,नर्स स्टेशन और ड्यूटी रूम,डॉक्टर ड्यूटी रूम,अस्पताल स्टॉफ रुम,12 बेड का जनरल वार्ड,थर्ड फ्लोर-योग एंड नेचुरोपैथी प्रैक्टिकल रूम, लेबर रूम सहित अन्य वार्ड बनाए गए हैं।
इधर स्थानीय लोगों ने परबत्ता विधायक डॉक्टर संजीव कुमार के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने जिस नवनिर्मित अनुमंडलीय अस्पताल का शिलान्यास किया था,उसका उद्घाटन कर सीएम ने गोगरी अनुमंडल के लोगों को बहुत बड़ा सौगात दिया है।
अनुमंडलीय अस्पताल का उद्घाटन हो जाने से क्षेत्र के लोगों को अब सदर अस्पताल वाली सभी सुविधाएं भी मिल पाएगी।अब मरीजों को अन्यत्र रेफर करने की जरूरत नहीं होगी।इसके पहले रेफरल अस्पताल से बेहतर सुविधा के लिए खगड़िया सदर रेफर कर दिया जाता था।लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी मृतक का पोस्टमार्टम भी यहीं होना संभव हो सकेगा।
बताते चलें कि 100बेड वाले इस अनुमंडलीय अस्पताल भवन का निर्माण बीते वर्ष 15करोड़, 24 लाख की लागत से किया गया था।आज इस अस्पताल भवन का सीएम द्वारा उद्घाटन किया गया।इस कार्यक्रम का कवरेज करने को लेकर अंतिम समय में पत्रकारों के नाम जिला प्रशासन द्वारा पास तो निर्गत किया गया, लेकिन मीडिया कर्मियों को उद्घाटन स्थल से दूर ही रखा गया था।