रेशु रंजन की रिपोर्ट
लोकसभा चुनाव में जनता का मिला आशीर्वाद तो खगड़िया को सर्वोच्च क्षितिज पर ले जाकर लेंगे दम:कृष्णा कुमारी यादवखगड़िया के बहुचर्चित पूर्व विधायक रणवीर यादव और जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा कुमारी यादव को स्थानीय अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद से खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में एक अजीब तरह का सन्नाटा छा गया था,लेकिन पटना उच्च न्यायालय द्वारा मुकर्रर की गयी सजा को शिथिल किए जाते ही खगड़िया की राजनीति में एक बार फिर नयी हलचल शुरु हो गयी है।बीते सात अक्टूबर 2023 को सुनाई गयी सजा के आधार पर जिप अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा कुमारी यादव को विभागीय आदेशानुसार न केवल पदच्युत कर दिया गया था,बल्कि उनके लोकसभा चुनाव लड़ने पर संशय के बादल भी मंडराने लगे थे।
हालांकि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा सजा पर रोक लगाए जाने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर देखी जा रही है।बताया जा रहा है कि एक मामले में पूर्व रणवीर यादव तथा निर्वतमान जिला परिषद अध्यक्ष सह जिला परिषद अध्यक्ष संघ की प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव को बीते 7 अक्टूबर को तीन साल की सजा और 10 हजार जुर्माने की सजा सुनाई गई थी।उक्त सजा के आधार पर विभागीय निर्देशानुसार कृष्णा कुमारी यादव को जिप अध्यक्ष पद से पदच्युत कर दिया गया था।उसी मामला में सजा पर रोक लगा दी गई है।जिससे श्रीमति यादव को जिला परिषद अध्यक्ष पद पर बने रहने का अवसर पुन:मिल गया है।
आज रविवार को रणवीर यादव तथा कृष्णा कुमारी यादव के पटना से खगड़िया आने के क्रम में आह्लादित जदयू नेता अशोक सिंह,दर्जनों जिला पार्षद व दलित युवा संग्राम परिषद के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री के नेतृत्व में हजारों की संख्या में जिले भर के लोगों ने उनका भव्य स्वागत व अभिनन्दन नन्हकू मंडल टोला स्थित सैनिक लाइन होटल पर किया।तत्पश्चात हजारों मोटरसाइकिल व चार चक्का वाहनों के काफिले के साथ उनके हजारों समर्थक गौशाला रोड स्थित जिला परिषद अध्यक्ष आवास पर पहुंचे।
पत्रकारों से मुखातिब हुए पूर्व विधायक रणवीर यादव तथा कृष्णा कुमारी यादव ने अपने को निर्दोष बताते हुए निचले अदालत से मिली सजा को राजनीतिक विरोधियों का षड्यंत्र बताया।पूर्व विधायक रणवीर यादव ने कहा कि माननीय पटना उच्च न्यायालय के द्वारा उक्त सजा पर रोक लगाते हुए मामला को शून्य की स्थिति में ला दिया गया है।इससे षड्यंत्रकारियों के षडयंत्र का पटाक्षेप हो गया है।समझिए कि एक साजिश का खात्मा हुआ है।हम न्यायालय का सदैव सम्मान करते रहे हैं और हमें न्याय के प्रति सदैव भरोसा रहा है।
मिल रहे आपार समर्थन से आह्लादित,गदगद और खुशनुमा मिजाज से उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव कृष्णा जी को पूरी मुस्तैदी के साथ लड़ायेंगे।क्योंकि हमारी रणनीति व हमारा धर्म जनता की सेवा करने का रहा है।एक सवाल केनजबाव में श्री यादव ने कहा कि जैसे खगड़िया में सात नदियों का संगम स्थल है,ठीक उसी प्रकार रणवीर यादव सभी जाति-पार्टी व धर्म का संगम है।हम जात नहीं लोगों का काम पूछते हैं और उनका काम कराते हैं।यही कारण है कि हमें खगड़िया की जनता का प्यार भरा समर्थननव आशीर्वाद मिलता रहा है।उन्होंने आगे भी जनता कानप्यार व आशीर्वाद मिलने का भरोसा जताया।वहीं कृष्णा कुमारी यादव ने कहा कि जिस मामले में ना कोई साक्ष्य,ना गवाह और ना कोई एविडेंस है और ना ही हमारे नाम से एफआईआर दर्ज है,उस मामले में हमारी राजनीतिक हत्या करने की नीयत से एक षडयंत्र के तहत निचली अदालत ने विवादित फैसला देकर हमें तीन साल की सजा सुनाई।लेकिन माननीय पटना उच्च न्यायालय के द्वारा मुकर्रर की गयी सजा पर रोक लगा दी गई है।इससे हमें पुनः जिला परिषद अध्यक्ष पद पर बने रहने का अवसर मिल गया है।दो से तीन दिनों के अंदर जिप अध्यक्ष पद ग्रहण कर सकते हैं।उच्च न्यायालय के प्रति आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमें जनता का प्यार व आशीर्वाद मिला तो खगड़िया को उच्च क्षितिज पर ले जाकर दम लेंगे।
जदयू नेता अशोक सिंह ने भी श्री यादव व श्रीमति यादव को पटना उच्च न्यायालय से राहत मिलने पर उन्हें बधाई दी और न्यायालय के प्रति आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर जिला पार्षद जयप्रकाश यादव,सत्यनारायण पासवान,प्रवीण पासवान,चन्दन कुमार,जवाहर राय,पूनम देवी, मंजू चौरसिया,सुनील चौरसिया, रिमझिम देवी,अनिल तांती के प्रतिनिधि समीर सदा,फूलेश्वर चौरसिया,गौरव कुमार,गोपाल यादव के अलावे पूर्व प्रमुख बलवीर चांद यादव,पूर्व जिप उपाध्यक्ष सह राष्ट्रीय युवा संग्राम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार बरूण,पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष मिथलेश यादव,दलित युवा संग्राम परिषद के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,मोर्चा के जिला अध्यक्ष धीरेन्द्र यादव,मोर्चा के नगर परिषद अध्यक्ष अमित कुमार प्रिंस,मनीष यादव,पूर्व मुखिया अमरेन्द्र प्रदीप,मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष अनिल सिंह,जदयू नेता चन्दन कश्यप,राजद नेता मौसम कुमार गोलू,पप्पू यादव, राम ईश्वर मुखिया,अश्वनी यादव, अर्जुन यादव,मुखिया कृष्ण कुमार ठाकुर,मुखिया मुन्ना प्रताप, पूर्व जिला पार्षद् पिंटू कुमार राम, वकिल ठाकुर,अमित यादव, अमिष अमोल एवं अखिलेश यादव सहित हजारों की संख्या में श्री यादव के शुभचिंतक व समर्थक उपस्थित थे।