रेशु रंजन की रिपोर्ट
गोगरी एसडीओ अमन कुमार सुमन को लोगों ने भारी मन से दी विदाई,उनके कार्यों की जमकर हुई सराहनाखगड़िया:एसडीओ अमन कुमार सुमन मातहतों के लिए एक अधिकारी से अधिक मार्गदर्शक की बड़ी भूमिका निभाते रहे।उनका तबादला तो हो गया है और आज उनकी यहां से विदाई भी हो रही है,लेकिन उनकी याद गोगरी वासियों सहित अनुमंडल में कार्यरत तमाम पदाधिकारियों और कर्मियों को आती रहेगी।उक्त बातें,गोगरी प्रखंड परिसर स्थित ट्रायसम भवन में आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए एसडीपीओ रमेश कुमार ने कही।
प्रखंड विकास पदाधिकारी राजाराम पंडित,बीपीआरओ सुमित कुमार,गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार,मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, उपाध्यक्ष मिथिलेश निराला,वार्ड पार्षद नीतीश सिंह आदि सहित कई पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि एवं कर्मियों की मौजूदगी में एसडीपीओ रमेश कुमार ने कहा कि अमन कुमार सुमन जी से उनका साथ चाहे जितने ही दिन का रहा हो,लेकिन बेहतरीन रहा।सुमन जी ने कार्य के प्रति पूरी तरह इमानदारी बरती।आज यहनस्थांतरित हो रहे हैं,लेकिन गोगरी की जनता इन्हें सदा याद रखेगी।
प्रखंड विकास पदाधिकारी राजाराम पंडित ने कहा कि एसडीओ साहब कभी भी अपने अधीनस्थ पदाधिकारी को अधीनस्थ नहीं समझते थे।एक साथी जैसा व्यवहार करके यह कोई भी कार्य को समझाते थे और करते भी थे।सबके चहेते बन चुके अमन कुमार सुमन जी की याद सदा आती रहेगी।
गोगरी से स्थांतरित हो रहे अनुमंडल पदाधिकारी अमन कुमार सुमन ने भावुक अंदाज में कहा कि गोगरी की जनता ने जो हमें प्यार दिया है,उसे भुलाया नही जा सकता है।गोगरी की याद हमेशा आती रहेगी।यहां के लोगों ने सभी कार्यों में सदा से साथ दिया है।इस मौके पर कई लोगों ने भावुक मन से एसडीओ साहब को विदाई दी और उनके स्वस्थ रहने सहित उनके लंबी आयु की कामना की।