रेशु रंजन की रिपोर्ट
खगड़िया:परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने अपने परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के लगार पंचायत अंतर्गत छोटी लगार गांव में आज मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत छोटी लगार से डीहबार टोला तक जाने वाली नव निर्मित सड़क का उद्घाटन किया।उसके बाद भरसों स्थित शिव मंदिर में 14 लाख की लागत से निर्मित चहारदीवारी का उद्घाटन कर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्थानीय लोगों के द्वारा कुछ महीने पूर्व इस संदर्भ में अवगत करवाया गया और हमने तुरंत इसकी अनुशंसा कर निर्माण करवाया।
विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने गोगरी प्रखंड के बरमसिया ग्राम में चहारदीवारी और बड़ी पैंकात के श्रीश्री ज्ञान मंदिर में क्विज प्रतियोगिता का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया।अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वे सदा क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहेंगे।आम जनता की समस्याओं के समाधान करने को लेकर तत्परता उनकी आदतों में शुमार है।वो नेता नहीं,समाज का बेटा बनकर सभी की उम्मीदों पर खड़ा उतरने का प्रयास करते हैं।
यही विश्वास जीत का आधार है और यही संगठन की ताकत भी है़।अकेला जनप्रतिनिधि योजनाओं को धरातल पर नहीं उतार सकता।आपलोग मजबूती रहिए।मौके पर जदयू मीडिया प्रभारी साकेत कुमार,आरएन सिंह विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिथिलेश कुमार,जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह,कबेला पंचायत के मुखिया बालकृष्ण, जिला उपाध्यक्ष मनिभूषण राय, सौढ़ उत्तरी के मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह,जदयू के वरीय नेता ध्रुव कुमार शर्मा,मणिभूषण राय, रणविजय कलाकार,राजू कुमार, संजीव चौरसिया,श्रवण साह मनमन बाबा,निलेश पासवान , रवि यादव आदि उपस्थिति थे।