सीपीआईएम प्रत्याशी संजय कुमार का कांग्रेस कार्यालय में भव्य स्वागत,मिला समर्थन
खगड़िया: तृतीय चरण में खगड़िया लोकसभा के होने वाले चुनाव को लेकर धीरे-धीरे राजनीतिक फिजां तैयार होती जा रही है।एनडीए समर्थित लोजपा (रामविलास)प्रत्याशी राजेश वर्मा के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की छापेमारी का किस्सा तो खगड़िया में गूंज रहा ही है, उनकी पारिवारिक दुकान से अवैध लाइसेंसी हथियार और कारतूस बरामदगी का मामला भी छाया हुआ है।लोग यह भी सवाल कर रहे हैं कि,जिन्होंने कभी खगड़िया का मुंह तक नहीं देखा,वह खगड़िया की किस्मत लिखने का डंका कैसे पीट रहे हैं!सीपीआईएम प्रत्याशी संजय कुमार धन बल के मामले में लोजपा(आर)प्रत्याशी राजेश वर्मा के समक्ष भले ही नहीं ठहर सकें, लेकिन जिस तरह उनके पक्ष में जन बल दिख रहा है,उससे एनडीए खेमे में उहापोह की स्थिति जरुर दिखाई पड़ रही है।बात अलग है कि लोजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा की मौजूदगी में एनडीए की बैठक आयोजित की गयी और भारी मतों के अंतर से उनकी जीत का दावा किया गया।
खैर!चुनाव में अभी कुछ वक्त है,इसीलिए कई तरह की अन्य बातें भी सामने आएगी,लेकिन महागठबंधन के सभी घटक दलों की लगातार बैठकें भी हो रही है और बाहरी बनाम स्थानीय प्रत्याशी का मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है।इसी कड़ी में आज चार मार्च को जिला कांग्रेस कार्यालय में खगड़िया जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गयी।
खगड़िया के सभी प्रखंडों से काफी संख्या में पहुंचे कांग्रेस जनों की मौजूदगी में बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने इंडिया महागठबंधन द्वारा घोषित सीपीआईएम के प्रत्याशी संजय कुमार को कांग्रेस पार्टी की ओर से पूर्ण समर्थन देने पर जोर देते कहा कि आज देश के हालात ठीक नहीं हैं।देश की एक तानाशाह सरकार ईडी,सीबीआई आदि का भय दिखाकर इंडिया महागठबंधन को कमजोर करने की कोशिश में लगी हुई है,और संविधान की धज्जियां उड़ा रही है।संजय कुमार खगड़िया के लोगों से जुड़े नेता रहे हैं,जबकि भागलपुर से खगड़िया आकर एनडीए के प्रत्याशी यहां की किस्मत लिखने की बात कर रहे हैं।जबकि वह यहां के भौगोलिक बनावट से भी वाकिफ नहीं हैं।बिहार की सभी चालीस सीटों को जीतकर केन्द्र में ‘इंडिया’गठबंधन की सरकार बनानी है।
उन्होंने कहा कि मोदी की इस सरकार को नहीं हटाया तो देश की हालात बद से बदतर होती चली जाएगी।वर्तमान समय में महंगाई व बेरोजगारी चरम पर और देश के किसान बेहाल हैं।गरीब तथा मजदूरों का तो बहुत बुरा हाल है।इस बार इस जनविरोधी सरकार को हटाकर केन्द्र में महागठबंधन की जनहित वाली सरकार बनाना है।महागठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी संजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि,जिस तरह मोदी जी 400 पार की बात कर रहे हैं,उससे यह स्पष्ट लगता है कि वह बिल्कुल डरे हुए हैं।उन्हें लग रहा है कि अब हमारी सरकार जाने वाली है,क्योंकि जनता इस मोदी सरकार से अब आजिज हो चुकी हैं।अब कोई झूठ और जुमलेबाजी चलने वाली नहीं है।इसलिए महागठबंधन की सरकार बनाएं और सेवा का एक अवसर हमें दें।वक्ताओं ने इंडिया महागठबंधन से सीपीआईएम के प्रत्याशी संजय कुमार को समर्थन देकर भारी मतों से जिताने की अपील की।
इससे पहले बैठक में उपस्थित पूर्व जिला अध्यक्ष सुजय कुमार, जिला उपाध्यक्ष कुन्दन कुमार सिन्हा,कुमार सिंह,बुद्धदेव प्रसाद यादव,इंद्रमोहन सिंह,शहीद कुमार,प्रीति वर्मा,सूर्यनारायण वर्मा,महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष राजकिरण ठाकुर, महासचिव डॉ रेणु कुमारी,मिनी कुमारी,सीमा कुमारी,इशरत खातून,जिला अध्यक्ष बबीता कुमारी,नगर अध्यक्ष शमां प्रवीण, जिला प्रवक्ता अरुण कुमार अधिवक्ता,जिला महासचिव मनोज मिश्रा,रामचन्द्र यादव, अर्जुन स्वर्णकार,ज्योति कुमारी, जिला सचिव राजीव उर्फ गुड्डू, प्रमोद राय,राजीव कुमार रंजन, सुनील कुमार सिंह,प्रभाकर यादव,मोहम्मद बाबर,संतोष चंद्रबंशी,पवन चौधरी,सुनील झा,अभिमन्यु शर्मा,सदर प्रखंड अध्यक्ष मनोज चौधरी,नगर अध्यक्ष रौशन चंद्रबंशी,बेलदौर प्रखंड अध्यक्ष पवन सिंह,चौथम प्रखंड अध्यक्ष मनोज निकेश, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र चौरसिया,मानसी प्रखंड अध्यक्ष प्रतिभा कुमारी,अलौली प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण कुमार पंकज,सत्य विजय प्रकाश आदि द्वारा महागठबंधन समर्थित सीपीआईएम प्रत्याशी संजय कुमार का भव्य स्वागत करते हुए उन्हें भरपूर समर्थन देने और दिलाने का प्रण लिया गया।
रिपोर्ट: मजलिश अली