जिले के परबत्ता थाना अंतर्गत सलारपुर स्थित एक केले के खेत से युवक की लाश मिलते ही सनसनी मच गई है।शव की पहचान बीते 25 अक्टूबर से लापता बताए जा रहे कुल्हड़िया निवासी मोहम्मद मेकाइल के पुत्र बिट्टू के रुप में हुई है।पुलिस के द्वारा शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।मिल रही जानकारी के अनुसार सलारपुर स्थित एक केले के खेत में मजदूरी कर रहे मजदूर की नजर जब खुदी मिट्टी की ओर गई,तो उसने नजदीक जाकर जब देखने चाहा,तो वहां से बदबू आ रही थी।मजदूर ने तत्क्षण ही इस बात की सूचना जमीन मालिक को दी।जमीन मालिक जब तक खेत पर पहुंचते,तब तक जिला परिषद सदस्य जय प्रकाश यादव कुछ लोगों के साथ वहां पहुंच गए और अविलंब इस बात की सूचना पुलिस कप्तान अमितेश कुमार को दी।एसपी के आदेश पर परबत्ता थाना पुलिस ने खेत में पहुंचकर खुदाई करवाई,तो युवक की लाश बरामद हुई।लापता बताए जा रहे बिट्टू के परिजनों ने लाश की पहचान कर ली है।बहरहाल,लाश बरामदगी के बाद से बिट्टू के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।हालांकि समाचार संप्रेषण तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि,बिट्टू की हत्या किन लोगों ने आखिर क्यों की और किसने गड्ढ़े खोदकर उसकी लाश केले के खेत में छिपाया।पुलिस पूरे मामले की गंभीर पड़ताल में जुट गई है।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।