खगड़िया: इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन और इण्डियन डेन्टल एसोसिएशन खगड़िया की बैठक में आमंत्रित किए जाने के बाद भी एनडीए समर्थित लोजपा (रामविलास)के खगड़िया लोकसभा प्रत्याशी राजेश वर्मा के नहीं शामिल होने पर चर्चाओं का बाजार गर्म है।बताया जा रहा है कि बीते 24अप्रैल को इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन खगड़िया और इण्डियन डेन्टल एसोसियेशन खगड़िया की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी थी।इस बैठक में महागठबंधन समर्थित सीपीआईएम उम्मीदवार कॉमरेड संजय कुमार कुशवाहा के साथ-साथ एनडीए समर्थित लोजपा(रामविलास)प्रत्याशी राजेश वर्मा को भी आमंत्रित किया गया था।डॉक्टर प्रेम शंकर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में संजय कुमार कुशवाहा तो शामिल हुए,लेकिन राजेश वर्मा ने बैठक में उपस्थित होना मुनासिब नहीं समझा।
इस बैठक में डॉक्टर बीके विद्यार्थी,डॉक्टर सेलेंद्र कुमार, डॉक्टर संजय,डॉक्टर नाहर, डॉक्टर प्रेम कुमार,डॉक्टर,पवन कुमार,डॉक्टर अर्नव आलोक, डॉक्टर संतोष कुमार,डॉक्टर, तरुण कुमार, डॉक्टर मनीश कुमार,डॉक्टर कवींद्र कुमार, डॉक्टर गुल सनोवर,डॉक्टर सुधांशु शेखर सुमन,डॉक्टर सतीश कुमार,डॉक्टर मुकेश कुमार,डॉक्टर विक्रम,डॉक्टर ऋतुराज सहित अन्य प्रतिनिधियों की मौजूदगी में दोनों संगठनों की ओर से विभिन्न समस्याओं के सन्दर्भ में संजय कुमार कुशवाहा को जानकारी दी गयी।कॉमरेड संजय कुमार कुशवाहा ने आम चुनाव में जीतने के उपरांत संसद में मांग उठाने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम के अंत में डॉ. बीके विद्यार्थी ने धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
बहरहाल,राजेश वर्मा ने बैठक में शामिल होना क्यों मुनासिब नहीं समझा,यह तो वही जानें।लेकिन यह सवाल अब भी अंगदी पांव जमाए हुए है कि,एनडीए समर्थित लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी राजेश वर्मा का जब जीतने से पहले यह हाल है तो फिर जीतने के बाद वह आम अवाम को कितना तवज्जो देंगे?
एसडीएफ न्यूज ब्यूरो