दोस्तों के साथ रविवार की सुबह छठ घाट की साफ-सफाई करने गए इंटर के छात्र की गंडक में डूबने से मौत हो गई।स्थानीय गोताखोरों द्वारा शव को नदी से बाहर निकाले जाने के बाद खगड़िया सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया।घटना खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत परमानंदपुर गंडक घाट पर घटित हुई है।जानकारी के मुताबिक मुफस्सिल थाना अंतर्गत धुसमुरी विशनपुर पंचायत स्थित वार्ड 6 प्रकाश कुमार का सोलह वर्षीय पुत्र अंशु कुमार बचपन से ही खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र के संसारपुर स्थित वार्ड 40 निवासी मुनिलाल ठाकुर के यहां रहकर पढ़ता था।आज रविवार की सुबह वह दोस्तों के साथ परमानंदपुर स्थित छठ घाट की साफ- सफाई करने गया था।इसी दौरान वह नदी में स्नान करने लगा और स्नान करते-करते गहरे पानी में चला गया।उसके दोस्तों सहित घाट पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने की भरपूर कोशिश की,लेकिन वह नदी में लापता हो गया।बाद में स्थानीय गोताखोर की मदद से अंशु की लाश को नदी से बाहर निकाला गया।
हालांकि उसके जिंदा होने की आस में स्थानीय लोग उसे निजी अस्पताल ले गए,लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को मिली, परिजनों के बीच कोहराम मच गया।ग्रामीणों के मुताबिक अंशु संसारपर गांव में नाना-नानी के घर बचपन से ही रहकर पढ़ाई करता था।अगले वर्ष 2023 में अंशु इंटर की परीक्षा देता।इधर,थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलते ही सीओ प्रभात कुमार ने परिजनों से मिलकर चार लाख के मुआवजे का चेक सौंपा।बहरहाल,छठ के इस मौके पर मृतक के घर में मातम पसर गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।