खगड़िया:हमलोग गरीबों के मसीहा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सच्चे सिपाही हैं।उनके विचारों को हमलोगों द्वारा खगड़िया जिला अंतर्गत चारों विधानसभा के घर-घर तक पहुंचाना है और लोगों को यह बताना है कि राष्ट्रीय जनता दल ही बिहार के गरीब,दलित,छात्र, युवा,मजदूर शोषित और अल्पसंख्यक के हित में कार्य करने वाली पार्टी है।उक्त बातें पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह राष्ट्रीय जनता दल के खगड़िया जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने पार्टी जनों को संबोधित करते हुए कही।
आज रविवार अर्थात 21 जुलाई को राष्ट्रीय जनता दल खगड़िया द्वारा आयोजित परबत्ता विधानसभा का कार्यकर्ता आभार सम्मेलन सह समीक्षा बैठक का नेतृत्व करते हुए श्री यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव हमेशा बिहार के लोगों के हक और हकूक की लड़ाई लड़ते रहे हैं।वे जब मुख्यमंत्री बने तो पूरे बिहार में घूम-घूम कर समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों को जागरुक किये और कहा कि पढ़ना-लिखना सीखो,तभी तुम अपनी अधिकार की लड़ाई लड़ सकते हो।
परबत्ता प्रखंड अंतर्गत करणा गांव स्थित एक विवाह भवन में आयोजित इस कार्यकर्ता आभार सम्मेलन सह समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए मनोहर यादव ने कहा कि गरीबों के रहनुमा लालू प्रसाद यादव आरक्षण देकर समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों को समाज की मुख्यधारा में लाने का काम किये।
उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव उपमुख्यमंत्री रहते महज सत्रह महीने में पांच लाख युवाओं को नौकरी देने का ऐसा काम किये,जो डबल इंजन की सरकार अठारह साल में नहीं कर सकी।
उन्होंने डंके की चोट पर कहा कि बिहार के छात्र व युवा सहित आमजन समझ चुके हैं कि बिहार का विकास सिर्फ तेजस्वी प्रसाद यादव ही कर सकते हैं।इसलिए बिहार के मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव बनेंगे और बिहार का चौमुखी विकास होगा।
समीक्षा बैठक में बीजेपी पर चोट
इस कार्यकर्ता आभार सम्मेलन सह समीक्षा बैठक में मुख्यातिथि के रुप में मौजूद कोशी स्नातक के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह युवा राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता नितेश कुमार तथा कार्यक्रम के संयोजक सह जिला उपाध्यक्ष कैलाशचंद्र यादव ने कहा कि एनडीए की सरकार आरक्षण को समाप्त करने की साजिश कर रही है।देश के सभी ऐसे बड़े संस्थान जो प्रत्येक साल लाखों युवाओं को नौकरी दे रहे थे,उसका निजीकरण कर आरक्षण को समाप्त कर रही है और देश के संविधान को नहीं मान रही है।बीजेपी सरकार नई शिक्षा नीति लाकर साजिश के तहत सरकारी स्कूल,कॉलेज और विश्वविद्यालयों को बंद कर प्राइवेट स्कूल,कॉलेज और विश्वविद्यालय खोल रही है।बीजेपी के लोग यह सब इसलिए कर रहे हैं कि गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाएं।इसी तरह के कार्यों का राजद सुप्रीमो विरोध करते हैं।इसलिए उन्हें साजिश के तहत फंसाकर प्रताड़ित किया जा रहा है।
प्रधान महासचिव नंदलाल मंडल, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, जिला प्रवक्ता अजीत सरकार, परबत्ता नगर अध्यक्ष अली इमाम,मुखिया शम्भू चौरसिया, राजद नेता सह पूर्व मुखिया अजय चौरसिया,दशरथ दास, युवा राजद प्रदेश प्रभारी निवास रजक,मजदूर प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अमित चौरसिया,गोगरी नगर अध्यक्ष आकर्षण राज चौरसिया, जिला महासचिव नारद यादव, अतिपिछड़ा खगड़िया नगर अध्यक्ष रोहित साह,राजद नेता राजेश यादव,मोहम्मद इरशाद, जितेंद्र श्रीवास्तव सहित सैकड़ों नेता एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कार्यक्रम की अध्यक्षता परबत्ता नगर पंचायत प्रतिनिधि रंजीत साह कर रहे थे।जबकि संचालन परबत्ता प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार यादव ने किया।
रिपोर्ट: आनंद राज