रेशु रंजन की रिपोर्ट
खगड़िया:देश की मौजूदा केंद्र सरकार अपनी संविधान विरोधी सोच और मानसिकता पर धूर्तता से काम कर रही है।आरक्षण व्यवस्था एवं आरक्षित कोटे को समाप्त किया जा रहा है।उक्त बातें पूर्व एमलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने आज 26नवम्बर को कृष्णापुरी बलुआही स्थित राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में संवादाता सम्मेलन आयोजित कर कही।
उन्होंने कहा कि,हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की प्रेरणा और हमारे युवा नेता(नेता प्रतिपक्ष)तेजस्वी प्रसाद के संघर्षशील नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल संविधान दिवस के इस पावन अवसर पर यह प्रण लेता है कि हम हर कीमत पर संवैधानिक मूल्यों और आदर्शों की रक्षा करेंगे।उन्होंने कहा कि, हमने संविधान और उसमें वर्णित सरोकारों के लिए अत्यंत अल्प अवधि में बड़ी मंजिलें हासिल की है।
देश में पहली बार तेजस्वी यादव की पहल पर बिहार में जातिगत सर्वेक्षण का कार्य त्वरित गति से करवाया गया।इसके ठीक बाद सर्वेक्षण में जातियों की सामाजिक व आर्थिक स्थिति को देखते हुए आरक्षण की सीमा बढाकर 65% किया गया।उच्च न्यायालय ने जब इस पर रोक लगायी तो राष्ट्रीय जनता दल ने इसकी पुनः समीक्षा की और माननीय सर्वोच्च न्यायालय में पेटीशन दाखिल किया।
मनोहर यादव ने कहा कि दलित, बहुजन और आदिवासी समुदायों की हकूक की रक्षा के लिए राजद का नेतृत्व और एक-एक कार्यकर्ता अपनी जान की बाजी लगा देगा।
उन्होंने केन्द्र सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि,नौकरियों में दलित-बहुजन समाज के हिस्से को या तो कम कर दिया गया या फिर न्यूनतम स्तर तक ले जाया गया।विश्वविद्यालयों और पब्लिक सेक्टर में इस प्रतिगामी सोच को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आधार पर वैचारिक आधार दिया जा रहा है।बाजारीकरण और व्यवसायीकरण के माध्यम से हाशिये के समुदायों को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से इन संस्थाओं तक पहुंचने से वंचित किया जा रहा है।
वंचित-बहुजन समाज को गोलबंद करते हुए राष्ट्रीय जनता दल पूर्व की भांति इस लड़ाई को मुकम्मल अंजाम तक ले जाएगा।पूरे देश में आरएसएस और भाजपा मध्ययुगीन व्यवस्था लागू करना चाहती है।जिसमें दलित बहुजन और आदिवासियों हर प्रकार से निचले पायदान पर रखना उनका ध्येय है।राजद गोलवलकर की इस विचारधारा को नेस्तनाबूद करने का संकल्प दुहराती है।
कोई भी संगठन चाहे सत्ता और संसाधन में कितना भी बड़ा हो, अगर दलित बहुजन एवं अल्पसंख्यक समुदाय को उनके हक से महरूम करने की राजनीति करेगा तो राजद का एक-एक सिपाही उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगा।
.
राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने प्रधान महासचिव नंदलाल मंडल,जिला प्रवक्ता अजीत सरकार,चंद्रशेखर कुमार, युवा राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव,महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रंजू सहनी,आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ राजा चौधरी,दिव्यांग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष निभा भारती,नगर निकाय प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विजय यादव,श्रमिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजा मलिक,मजदूर प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अमित चौरसिया, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार,कला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अंकित बाबू,जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव,जिला मीडिया प्रभारी सह पूर्व वार्ड पार्षद रणवीर कुमार,खगड़िया प्रखंड अध्यक्ष सुनील चौरसिया, नगर निकाय प्रकोष्ठ के जिला प्रधान महासचिव पंकज रंजन, युवा राजद जिला प्रवक्ता रौशन कुमार,युवा राजद के सोशल मीडिया प्रभारी विक्की आर्या, युवा राजद जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार राजेश,राजद नेता अजय कुमार,आमिर खान, सुमित कुमार,रामप्रवेश कुमार आदि की मौजूदगी में कहा कि, स्वतंत्र,समता और बंधुत्व हमारे संवैधानिक व्यवस्था के महत्वपूर्ण स्तम्भ हैं।इनमें से किसी भी स्तम्भ पर हमला संविधान पर हमला है।राजद एक सघन जन संपर्क अभियान के माध्यम से इन संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए संघर्ष की शुरुआत करेगा।ये देश सभी का है।जैसा नेता प्रतिपक्ष ने कहा है वस्त्र,भोजन और धर्म का फर्क हो सकता है,लेकिन हम हमेशा एक थे और एक ही रहेंगे।अनेकता में एकता हमारी पहचान रही है।इस पहचान को ख़त्म करने का मंसूबा रखने वाले खुद ख़त्म हो जायेंगे।
सरकार के आरक्षण विरोधी नीतियों को बिहार के लोगों के सामने उजागर करने के लिए 28 नवम्बर 2024 को खगड़िया जिला मुख्यालय में धरना दिया जायेगा।