खगड़िया(गौरव सिन्हा)।
आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ आज सोमवार को सम्पन्न हो गया।
खगड़िया के पूर्व नगर सभापति सह पूर्व राजद एमएलसी प्रत्याशी मनोहर कुमार यादव द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर-24 स्थित योगिराज डॉ रामनाथ अघोरी बाबा छठ घाट पर उदयीमान भगवान भास्कर को अर्ध्य देने के लिए श्रद्धालुओं के बीच दूध का वितरण किया गया।
नगर परिषद के सभी घाटों पर व्रती महिलाओं के साथ-साथ श्रद्धालुओं की भीड़ तो दिखी ही,लेकिन नगर परिषद क्षेत्र में पड़ने वाले छठ घाटों में सबसे अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ योगिराज डॉ रामनाथ अघोरी बाबा घाट पर रही।
उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
निर्वतमान नगर पार्षद के द्वारा सहायता शिविर भी लगाया गया था।इस सहायता शिविर में जिला प्रशासन के द्वारा मेडिकल टीम,गोताखोर, मजिस्ट्रेट और पुलिस बल को तैनात रखा गया था।
नगर परिषद के द्वारा स्थिति पर निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा,समुचित लाईट की व्यवस्था और पानी के अंदर बैरिकेटिंग तो की ही गई थी,महिलाओं के वस्त्र बदलने के लिए चेंजिग रुम भी बनवाए गए थे।
मौके पर नगर पार्षद रणवीर कुमार,शिवराज यादव,पूर्व नगर पार्षद मो०शाहबुद्दीन, समाजसेवी संजीव प्रकाश उर्फ पप्पू सिंह,सकलदीप यादव,गौतम यादव,मुरारी यादव आदि की मौजूदगी रही।