खगड़िया(अरविंद वर्मा)।
कोसी इलाके के बहुचर्चित गोपाष्टमी मेला का खगड़िया के डीएम डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने आज मंगलवार को विधिवत उद्घाटन किया।मंत्रोच्चारण के साथ गौ माता का पूजन कर मेले का आगाज करते हुए जिलाधिकारी ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि, वैसे तो यहां गोपाष्टमी मेला का आयोजन वर्षों से किया जाता रहा है,लेकिन इस वर्ष मेला को खास बनाने का भरसक प्रयास किया गया है।मेले में अप्रत्याशित भीड़ को नियंत्रण करने के लिए खास 24 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।इतना ही नहीं,गौशाला परिसर में एक कंट्रोल रुम की भी व्यवस्था की गई है।मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बीते वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष पुलिस बल की संख्या में भी बढ़ोत्तरी की गई है।
डीएम ने कहा कि,महिला पुलिस को भी जगह-जगह तैनात किया गया है।डॉ घोष ने कहा कि,गौ सेवा से बढ़ कर कोई धर्म नहीं है।
डीएम डॉ आलोक रंजन घोष ने मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह श्री गौशाला समिति अध्यक्ष अमित अनुराग के कार्यकलापों की व्यापक चर्चा की और कहा कि,एसडीओ अमित अनुराग के कार्यकाल में गौशाला समिति के आय में वृद्धि हुई है।उन्होंने प्रबंध समिति के अन्य सदस्यों की सहभागिता को भी सराहा।
सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह अध्यक्ष अमित अनुराग ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि,एक मुद्दत के बाद गौशाला समिति के सदस्यों का विधिवत चुनाव हुआ है।उन्होंने कहा कि,नवनिर्वाचित सचिव प्रदीप दहलान सहित तमाम सदस्यों का प्रयास है कि, गौशाला की प्रगति निरन्तर होती रहे।