जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत सियादतपुर अगुवानी पंचायत स्थित गंगा किनारे बसे अगुवानी गांव में दशहरा के अवसर पर विजयादशमी के दिन कविता की सरिता बहेगी।दुर्गा मंदिर के प्रांगण में बने ऐतिहासिक विशाल मंच पर भव्य रुप से आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।इस कवि सम्मेलन में मुंगेर,दरभंगा,भागलपुर, मुजफ्फरपुर,वैशाली,खगड़िया,भागलपुर,बेगूसराय,बांका सहित अन्य जिलों के कवियों का जुटान होगा।कविताओं के जरिए वर्तमान व्यवस्था पर प्रहार होगा।विभिन्न पहलुओं को ले श्रोताओं में गुदगुदाहट पैदा की जाएगी।इस कार्यक्रम के आयोजक सह संयोजक युवा कवि विकास सौलंकी ने बताया कि,हमारा गांव सदा से शिक्षित व अनुभवी लोगों की जन्मभूमि रही है।वर्षों से सूने पड़े रंगमंच पर हलचल नहीं हो रही था।ऐतिहासिक मंच पर रंगारंग पर अकेले दम पर कार्यक्रम आयोजित करना एक चुनौती थी।लेकिन, युवाओं और बुजुर्गों सहित ग्रामीणों से मिल रहे व्यापक सहयोग को देखकर उन्हें लगता है कि, यह आयोजन छोटा-मोटा आयोजन नहीं, बल्कि क्षेत्र का एक वृहत स्तरीय आयोजन होगा।
इसके लिए हमारे गांव के हर एक युवा और बुजुर्ग आभार के पात्र हैं।उन्होंने कहा कि,मेला में पूर्ण व्यवस्था तो की ही गई है,मंच के सामने वाटरप्रूफ विशाल पंडाल भी लगाया गया है।ग्रामीण युवाओं की ओर से शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है।इस कवि सम्मेलन में श्रोतागण विभिन्न तरह की प्रस्तुति से निश्चित तौर पर गदगद होंगे।कई हास्य कवियों का भी आगमन हो रहा है।इसलिए जाहिर तौर पर कहा जा सकता है कि,वर्तमान राजनीति पर भी कटाक्ष भी होगा।
उन्होंने बताया कि,भागलपुर निवासी हिंदी एवं अंगिका के वरिष्ठ साहित्यकार एवं तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुल गीतकार विद्यावाचस्पति अमोद कुमार मिश्र,बिहार के प्रतिष्ठित गजलकार मुंगेर जिलावासी अनिरुद्ध सिंन्हा, वरिष्ठ कवि विनोद कुमार हंसौड़ा (दरभंगा),युवा कवि व अंगिका ब्यायज के संस्थापक डॉ मनजीत सिंह किनवार (भागलपुर),युवा साहित्यकार व मुजफ्फरपुर जिलावासी अमीर हमजा,हास्य व्यंग के कवि नागेंद्र मनी (वैशाली) और खगड़िया जिले की बहुचर्चित कवियित्री श्रीमती स्वराक्षी स्वरा आदि के बीच भागलपुर के युवा कवि कुमार गौरव मंच संचालक की भूमिका अदा करेंगे।इसी तरह गीतकार पूर्णेन्दु चौधरी (बेगूसराय),वीर रस के युवा कवि सुजीत संगम (बांका) के साथ ही साथ काव्य प्रस्तोता चक्रधर कृष्णा (बांका) आदि सहित कई कवियों और कवियित्रियों का आगमन हो रहा है।इधर,सियादतपुर अगुवानी पंचायत की मुखिया स्मृति कुमारी का कहना है कि,हमारे गांव के इस ऐतिहासिक कला परिषद भवन के मंच पर तकरीबन 20 वर्ष पहले नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाता था।लेकिन,किसी कारणवश वर्षों से किसी तरह का आयोजन नहीं हो पा रहा था।इस वर्ष मां दुर्गा की कृपा से हमारे गांव के युवक विकास सौलंकी और उनकी टीम के अथक प्रयास से इस तरह के आयोजन की व्यापक तैयारियां की जा रही है।मुखिया स्मृति कुमारी ने इस आयोजन के लिए आयोजन कर्ताओं की भूरी-भूरी प्रशंसा की है और कहा है कि,मैं भी खुद बीच-बीच में चोरी छिपे ही सही,कुछ लाइनें अपनी डायरी में लिखा करती थी।उन खूबसूरत लाइनों का पिटारा अपने सैकड़ों ग्रामीणों और अतिथियों के समक्ष खोलना उनके लिए सौभाग्य की बात होगी।उन्होंने यह भी कहा कि,वर्तमान समय में बारिश के कारण थोड़ा व्यवधान भी हो सकता है, लेकिन कुल मिलाकर कवि सम्मेलन मजेदार जरुर होगा।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।