जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत तेलौंछ पंचायत सरकार भवन के समीप स्थित मैदान में आयोजित तीन दिवसीय छठ मेला का उद्घाटन जिला परिषद की अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने फीता काटकर किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमति यादव ने कहा कि,वह पूरे खगड़िया जिले की बेटी हैं।पूरे जिले का विकास करना ही उनकी पहली प्राथमिकता है।उन्होंने कहा कि,मेला से आपसी भाईचारा और सामाजिक सौहार्द बढ़ता है।इस अवसर पर स्थानीय जिला परिषद सदस्य प्रवीण कुमार ने जिस जगह मेला का आयोजन किया जा रहा है,वहां के मैदान में पानी जमा हो जाता है।यहां पर मिट्टी भराई करने की जरुरत है।इतना ही नहीं,यहां चहारदीवारी की भी आवश्यकता है।जिप सदस्य की मांग को गंभीरता से सुनने के पश्चात जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि,जल्द ही मैदान का जीर्णोद्धार किया जाएगा।
बता दें कि,सार्वजनिक छठ पूजा समिति तेलौंछ द्वारा तीन दिवसीय छठ मेला का आयोजन किया गया है।देवी- देवताओं की प्रतिमाएं आकर्षण का केन्द्र तो है ही, मनोरंजन के लिए कई झूले भी लगाए गए हैं।आयोजकों ने बताया कि,आज दो नवम्बर को नाटक का मंचन किया जा रहा है।मौके पर आयोजन समिति के जवाहर सिंह, शुभुकलाल सिंह,श्रीराम सिंह, उपेंद्र सिंह,विनय सिंह,संदीप कुमार आदि मौजूद थे।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।