दो ज्वेलरी की दुकानों से लगभग 28 लाख के जेवरात को चोरों ने उड़ाया, एक ही रात दो दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद सीसीटीवी को तोड़ा,पड़ताल में जुटी पुलिस
जिले के पसराहा थाना अंतर्गत महद्दीपुर बाजार स्थित दो अलग-अलग ज्वेलरी दुकानों में मंगलवार की देर रात चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए लगभग 28 लाख के गहने उड़ा लिए।इतना ही नहीं, शातिर चोर जाते-जाते दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को न केवल तोड़ कर फेंक दिया, बल्कि हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गए।इस संदर्भ में चोरी के शिकार हुए दोनों दुकानदारों द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की गहन पड़ताल में जुट गई है।
मिल रही जानकारी के अनुसार आँचल ज्वेलर्स के मालिक पवन सोनी तथा अंजली ज्वेलर्स के टुनटुन सोनी मंगलवार को अपनी-अपनी दुकान बंद कर घर चले गए।सुबह जब आस-पास के लोग जगे,तो दुकान का शटर टूटा पाया।गल्ला सहित खाली डब्बे भी बाहर बिखरे पड़े थे।कहा जाता है कि,चोरों ने बड़े आराम से आँचल ज्वेलर्स के शटर का ताला तोड़कर उसे आधा खोल लिया और फिर दुकान में रखे ट्रंक के कब्जे को तोड़कर सारे समान बाहर निकाल लिए।सोने-चांदी के सभी गहने को निकालने के बाद खाली बॉक्स को पास में ही फेंक दिया।इसी दुकान से महज 50 मीटर की दूरी स्थित अंजली ज्वेलर्स में भी चोरी की घटना को अंजाम देकर सभी चोर चलते बने।अंजली ज्वेलर्स के मालिक टुनटुन सोनी का कहना है कि,सुबह में दुकान और आस-पास का नजारा देखकर लोगों ने उन लोगों को जानकारी दी।जब वह दुकान पर पहुंचे,तो पाया कि,चोरों ने उसके सीसीटीवी कैमरे को तोड़कर मकान के गेट को खोला।
तत्पश्चात अंदर से ही शटर को तोड़कर दुकान के सोने चांदी के सभी आभूषण लूट लिए।सीसीटीवी को तोड़ कर दुकान के अंदर प्रवेश किया। गल्ला के कब्जे को तोड़ा,उसके बाद पीछे के छोटी दीवार और तार की जाली काटकर सारे चोर फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि दोनों दुकानों से लगभग 28लाख के जेवरातों की चोरी की गई है। एक दुकान से 15 लाख, जबकि दूसरे दुकान से 13 लाख रुपये के सोने चांदी व रेडीमेड गहनों के चोरी की बात सामने आ रही है।इस मामले में पवन सोनी और टुन टुन सोनी द्वारा पसराहा थाना में आधे दर्जन से अधिक अज्ञात चोरों के विरुद्ध दुकान में चोरी का मामला दर्ज कर जांच की गुहार लगायी गई है।इधर,पसराहा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार का कहना है कि,मामले की पड़ताल करते हुए चोरों को चिन्हित करने की कार्रवाई तेज कर दी गई है।जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी होगी।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।