खगड़िया(गौरव सिन्हा)।
फरकिया के ऐतिहासिक 135 वें गौशाला में आज सोमवार को जिले से लेकर अंतर्राज्यीय स्तर के महिला एवं पुरुष पहलवानों का महादंगल काफी आकर्षक रहा।दंगल के मुख्य अतिथि जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल थे,जबकि विशिष्ट अतिथि के रुप में जदयू प्रवक्ता अरविन्द मोहन,जदयू के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार फोगला, जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,जदयू के जिला महासचिव उमेश सिंह पटेल, सुबोध यादव,जदयू के कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, मानसी प्रखंड के जदयू अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह एवं पूर्व सैनिक प्रिंस कुमार विराजमान थे।इन अतिथियों के सौजन्य से विजेता एवं उप विजेता को चांदी के मुकुट व नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।
इसके पूर्व जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के द्वारा दो पहलवानों का हाथ एक दूसरे के हाथ में डाल कर दंगल का शुभारंभ किया गया।बबलू कुमार मंडल ने अपने संबोधन में जिले वासियों सहित सभी जगह से आये पहलवानों को 135 वें गौशाला मेला की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि,दंगल हमारी पौराणिक परंपरा और कला संस्कृति से जुड़ा खेल है,इसमें सौहार्द का समावेश निहित होना चाहिए।
श्री मंडल ने कहा कि,यह गौशाला मेला हमारे फरकिया के साथ-साथ कोसी और अंग क्षेत्र के लोगों के लिए ऐतिहासिक मेला है।उन्होंने सभी जगह के विजेता व उप विजेता पहलवानों को पहलवानी के क्षेत्र में और आगे बढ़ने के को ले शुभकामनाएं दी।
आयोजन कमिटी के पंकज कुमार पटेल संचालन कर रहे थे,तो निर्णायक के रुप में रंजीत कुमार सिंह दिखे।कमिटी के दीपक कुमार सिन्हा,कमिटी के मंत्री अमन कुमार उर्फ शंकर सिंह,राजेश रमण आदि मौके पर उपस्थित थे।