जिले के चौथम प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आईटी भवन के सभागार में कल मंगलवार को आयोजित पंचायत समिति की बैठक हंगामेदार रही।सदन में कई पदाधिकारियों की गैर मौजूदगी पर सदस्यों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्रवाई की मांग की।जनप्रतिनिधियों ने बीडीओ से स्पष्ट कहा कि,ऐसे पदाधिकारियों के विरुद्ध जरुर कार्रवाई होनी चाहिए,जो बैठक में मौजूद रहना आवश्यक नहीं समझते हैं।प्रखंड प्रमुख शोभा देवी की अध्यक्षता में आयोजित इस पंचायत समिति की बैठक में बीडीओ उषा कुमारी,बीएओ सरयुग रविदास,पीओ हिमेश कुमार,जेई जफर आलम, अमित कुमार की मौजूदगी के बीच पूर्व की बैठक की समीक्षा की गई।हालांकि प्रस्ताव पंजी पर सदन की कार्यवाही को अंकित नहीं करना जनप्रतिनिधियों को नागवार लगा और सभी ने क्षोभ प्रकट किया।मुखिया शशिभूषण कुमार ने कहा कि, बैठक की सूचना सभी पदाधिकारियों को दी जाती है।बावजूद इसके स्वास्थ्य, शिक्षाव बिजली विभाग के अधिकारी सहित कई पदाधिकारी सदन में अनुपस्थित हैं।बीडीओ ने कहा कि,अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।पंचायत समिति सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र के विकास के लिए मनरेगा से योजनाएं चलाने की मांग की।इसको लेकर मौजूद पंसस ने योजनाओं की सूची सदन को उपलब्ध कराया।मुखिया प्रिंस कुमार ने कहा कि,बैठक तो होती है,लेकिन लिए गए प्रस्ताव पर अमल नहीं हो रहा है।पंसस की बैठक में दाखिल-खारिज,स्वास्थ्य, शिक्षा आदि का मुद्दा छाया रहा।इस अवसर पर पंसस केवल राम,रामप्रीत कुमार, गुड़िया देवी सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।