पूर्ण शराबबंदी के बाद भी बिहार में शराब के कारोबार पर आखिर क्यों नहीं ग्रहण लग पा रहा है,यह तो शासन-प्रशासन ही जाने।लेकिन लगातार शराब की बरामदगी होना इस बात का प्रमाण है कि,बिहार में शराब का कारोबार खूब विस्तार पा रहा है।स्थिति यह है कि,रह-रहकर धरती भी शराब उगलती है।ताजा मामला परबत्ता थाना अंतर्गत चकप्रयाग गांव से सामने आया है।बीते देर रात पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में 36बोतलें शराब जमीन के अंदर दबी पड़ी मिली।हालांकि कारोबारी फरार होने में सफल रहा।जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर परबत्ता थाना पुलिस द्वारा चकप्रयाग गांव में की गई छापेमारी के दौरान चकप्रयाग गांव निवासी रविंद्र राय के बासा से 36 बोतलें शराब जमीन के अंदर से मिली।इस मामले पर एएलटीएफ प्रभारी रंधीर कुमार ने बताया कि,देर रात गुप्त सूचना मिली कि,प्रिंस कुमार शराब का अवैध कारोबारी है।जिसके बाद छापेमारी की गई,तो उसके बासा पर जमीन के अंदर दफनाई शराब की 36 बोतलें मिली।मौके से फरार हुए शराब कारोबारी प्रिंस कुमार की तलाश की जा रही है।परबत्ता थाना के एसआई पंचम कुमार राही,एसआई अशोक मंडल के अलावा महिला पुलिस बल ने भी इस अभियान को सार्थक बनाया।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।