जिले के चौथम प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कैथी कार्तिक मेला में आयोजित दंगल का लोगों ने खूब लुत्फ उठाया।कुश्ती प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के पुरुष वर्ग में जहां उसरी के कारे पहलवान ने जलवा बिखेरा,वहीं महिला वर्ग में बेगूसराय की पहलवान काजल कुमारी ने अपना दमखम दिखाया।फाइनल मुकाबले में उसरी के कारे पहलवान ने राय बरेली के पंकज पहलवान का दांत खट्टा कर जीत हासिल की।बेगूसराय की काजल कुमारी ने लखनऊ की अंजू पहलवान को चित कर खिताब अपने नाम कर ली।हालांकि कार्तिक मेला के अवसर पर आयोजित दंगल में राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों ने पहलवानी का जौहर दिखाया।आयोजित कुश्ती को देखने के लिए उमड़ी भारी भीड़ के बीच गुरुवार को गोरखपुर की पुष्पा राज ने बेगूसराय के मोहम्मद आमिर को शिकस्त दिया।टीकापुर के पांडव पहलवान ने बनारस के सूरज पहलवान को चारो खाने चित्त किया।जबकि तौफिर के नीतीश पहलवान के साथ-साथ गोरखपुर के राजन पहलवान बराबरी पर रहे।रोहियार के अमरेंद्र पहलवान ने देवरिया यूपी के मोहम्मद शहाबुद्दीन को हराया।रोहियार के दीपक पहलवान व बेगूसराय के भोला पहलवान बराबरी पर रहे।बेगूसराय की काजल कुमारी ने लखनऊ की अंजू कुमारी को हराया।इसी तरह हरियाणा रोहतक की अंशु कुमारी ने हिसार की पूनम कुमारी को हराया।टीका रामपुर के पांडव पहलवान ने झांसी के संजय कुमार को हराया।उसरी के कारे पहलवान ने रायबरेली के पंकज पहलवान को हराया।मुंगेर के सुधीर पहलवान ने गोरखपुर के राजन पहलवान को हराया।तौफिर के बबलू पहलवान ने झांसी के संजय पहलवान को हराया।
गोरखपुर की जूही पहलवान ने दिल्ली की पूजा कुमारी को हराया।फाइनल मुकाबले के बाद पुरुष वर्ग में विजेता रहे।कारे पहलवान को सरपंच ललेंद्र महतो व महिला वर्ग में विजेता रही काजल पहलवान को स्थानीय मुखिया शशिभूषण कुमार ने चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया।इस अवसर पर पूजा कमेटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह,हरे कृष्ण सिंह, टूना सिंह,प्रमोद महतो, राजकुमार,शंभू सिंह,पगलू महतो आदि की मौजूदगी रही।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।