यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के 104वें स्थापना दिवस पर पीरनगरा के शाखा प्रबंधक आशीष चंद्र द्वारा काटा गया केक,दुल्हन की तरह सजाया गया तोरण द्वार रहा आकर्षण का केन्द्र
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का 104वां स्थापना दिवस जिले के बेलदौर प्रखंड अंतर्गत पीरनगरा शाखा में केक काटकर धूमधाम से मनाया गया।सन 1919 ई0 में स्थापित यूनियन बैंक की स्थापना के उपलक्ष्य में शाखा प्रबंधक आशीष चंद्र द्वारा केक काटा गया।काटे गए केक शाखा के ग्राहकों सहित सभी स्टाफ के बीच वितरित किए गए।शाखा प्रबंधक आशीष चंद्र, लेखापाल आशीष कुमार, ग्रामीण विकास अधिकारी मिथिलेश कुमार के साथ-साथ दर्जनों स्टाफ एवं ग्राहकों की मौजूदगी तो थी ही,कार्यक्रम में जीविका दीदी की भी सहभागिता रही।इसके पूर्व स्थापना दिवस के मौके पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की पीरनगरा शाखा को दुल्हन की तरह सजाया गया था।फूल एवं गुब्बारे से बनाया गया तोरण द्वार आकर्षण का केंद्र बना रहा।शाखा प्रबंधक आशीष चंद्र ने बताया कि, प्रत्येक वर्ष वह लोग स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाते हैं।इस वर्ष भी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का 104वां स्थापना दिवस सभी स्टाफ एवं ग्राहक की मौजूदगी में मनाया गया।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।