जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत सियादतपुर अगुवानी, कुल्हड़िया,भरसो,दरियापुर भेलवा,कबेला,जोरावरपुर आदि पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोशाक राशि का वितरण किया गया।मौजूद बच्चों के अभिभावकों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित सेविका एवं सहायिका की उपस्थिति में 400 रुपये प्रति बच्चे के हिसाब से हजारों रुपए दिए गए।पोशाक राशि वितरण को लेकर एक ओर जहां बच्चों के घरों में प्रसन्नता देखी गई,वहीं कई बच्चे के अभिभावकों में नाराजगी भी होने की बात प्रकाश में आई।बात अलग है कि,लिखित शिकायत नहीं होने के कारण जनप्रतिनिधि भी अपना मुंह बंद रखना ही मुनासिब समझ रहे हैं।कहा जा रहा है कि,बीते दो साल से कोरोना के चलते पोशाक राशि नही आ रही थी।दो साल बाद फिर से सरकार द्वारा पोशाक राशि उपलब्ध कराई गई है।ज़ोरावर पंचायत के वार्ड सदस्य गौतम कुमार कहते हैं कि, आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 50 पर पोशाक राशि का वितरण किया गया।उनके अलावा सेविका मीना देवी व सहायिका के द्वारा 35 बच्चों के अभिभावकों 400 रुपये प्रति बच्चे के हिसाब के राशि दी गई।बच्चों के अभिभावकों को दी गई राशि से बच्चों को पोशाक देना अनिवार्य बताया गया।
दूसरी ओर आईसीडीएस कार्यालय को लेकर जब उनसे सवाल किया गया,तो उन्होंने आईसीडीएस कार्यालय को कई दृष्टिकोण से भ्रष्टाचार का मुख्य अड्डा ठहराया।उन्होंने कहा कि,दूसरे का पता नहीं।लेकिन,उनके खुद के बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र के नाम पर उगाही की गयी।उन्होंने कहा कि, उनके वार्ड क्षेत्र में भले ही जनप्रतिनिधियों की लगातार निगरानी में नियमानुसार राशि का वितरण किया जाता है।लेकिन वह यह दावा नहीं कर सकते कि,सब जगह सही मायने में राशि का वितरण किया गया होगा!हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि,हम इसके खिलाफ आवाज कैसे उठायें!यदि आम जनता साथ देगी,तो योजनाबद्ध तरीके से आईसीडीएस कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर समुचित कदम जरुर उठायेंगे।इधर,कुल्हाड़िया पंचायत के वार्ड संख्या 9 के प्रतिनिधि सह जदयू के उपाध्यक्ष गौतम पोद्दार ने कहा कि,उनके क्षेत्र के 152 केंद्र संख्या पर वार्ड सदस्य सह समाज सुधार वाहिनी की महिला प्रखंड अध्यक्ष जानकी देवी की उपस्थिति में बच्चों के अभिभावकों के बीच पोशाक के लिए 400 वितरित किए गए।उन्होंने आईसीडीएस कार्यालय को लेकर क्षेत्र के लोगों को बताया कि, सीडीपीओ कामिनी कुमारी के द्वारा बेहतरीन ढंग से राशि का वितरण कराया गया।लेकिन जिले के अन्य प्रखंडों अर्थात अलौली बैलदौर आदि में योजना के नाम पर बंदरबांट किया जा रहा हैं।अब सोचनीय बात यह है कि,सत्ता पार्टी के दिग्गज कार्यकर्ता के मुंह से इस तरह की बातें बहुत कुछ कह जाती है।विभिन्न दफ्तरों में कार्यरत पदाधिकारियों की पोल तो जरुर खुलने का संकेत देती है।आईसीडीएस विभाग के द्वारा पोशाक राशि वितरण में धांधली को लेकर आक्रोश जताते हुए प्रखंड प्रमुख रीता कुमारी ने बताया कि,कई पंचायतों से सूचना मिली है कि,पोशाक राशि के नाम पर गोलमाल किया गया है।मामले की अगर उच्च स्तरीय जांच हो,तो बड़ा खुलासा सामने होगा।उन्होंने कहा कि,हमारे क्षेत्र में इस तरह के निंदनीय कार्यों को सीडीपीओ कामिनी कुमारी द्वारा अंजाम देना बिल्कुल जांच का विषय है।उन्होंने कहा कि,अपने निजी कार्यों का अविलंब निष्पादन कर सूचना प्राप्त करते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों और आईसीडीएस कार्यालय में मौजूद भ्रष्ट कर्मियों की क्लास लूंगी।उनका यह भी कहना था कि,विश्वास रखिए बहुत जल्द परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न कार्यालयों में बैठे भ्रष्ट कर्मियों का होश ठिकाने लगाने में वह कामयाबी हासिल करेंगी।वैसे इस मामले पर सीडीओ कामिनी कुमारी कुछ भी कहने से इंकार करती रहीं।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।