बीते बुधवार से लापता 11 वर्षीय बालक का अता-पता नहीं मिल पाने से निराश विक्रम कुमार की माँ का रो-रोकर बुरा हाल है।रोती-बिलखती विक्रम की माँ की आंखों के आंसू सूख से गए हैं।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष को आवेदन दिए जाने के बाद भी लापता बालक की ढ़ूढ़ने की बात तो दूर,पुलिस साकारात्मक भूमिका निभाने से भी परहेज कर रही है।लापता बताया जा रहा बेलदौर थाना अंतर्गत बलैठा पंचायत के ढाड़ी गांव निवासी पांडव यादव का 11 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार बीते बुधवार को मवेशी के बथान पर चारा देने गया था।बीते बुधवार की संध्या करीब 6बजे अपने मवेशी को चारा खिलाने बासा पर गया बालक वापस घर नहीं लौटा है।परिजनों द्वारा बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन दिए जाने के बावजूद भी बेलदौर पुलिस आखिर किसी तरह की कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है,यह समझ से परे है।लापता बालक का अता-पता नहीं चलने के कारण ग्रामीणों द्वारा तरह-तरह की चर्चा की जा रही है।आक्रोशित ग्रामीण कहते हैं कि,सुशासन बाबू की सरकार में अपराधियों की करतूत चरम पर है।उक्त मामले में थाना अध्यक्ष कार्रवाई करने के नाम पर शिथिलता बरत रहे हैं।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।