जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत बौरने गांव स्थित बागमती नदी के तट पर स्थापित है मां मनसा मंदिर में अगहन पंचमी को लेकर आज रविवार को पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।सुबह से लेकर देर शाम तक पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। उल्लेखनीय है कि,यहां माता विषहरा की पूजा अर्चना की जाती है।वैसे तो सालों भर यहां श्रद्धालु पूजा अर्चना करने आते हैं।लेकिन सावन महीने में नाग पंचमी और अगहन माह में पंचमी को माता की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। इसी को लेकर रविवार को काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।आयोजकों द्वारा मेला का भी आयोजन किया जा रहा है।
दूर दूर से पूजा अर्चना करने आते हैं श्रद्धालु
बौरने स्थित माता की मंदिर में दूर-दूर से पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुगण पहुंचते हैं।यहां दिवंगत सिने स्टार सुशांत सिंह राजपूत भी अपना मुंडन कराने पहुंचे थे।कहा जाता है कि,जो भी श्रद्धालु सच्चे दिल से माता से कोई मन्नतें मांगते हैं,माता उनकी हरेक मन्नतें को पूरा करती हैं।तभी तो लोग नावों से नदी पार कर माता का दर्शन करने पहुंचते हैं।दूसरी ओर इस मंदिर में मंत्र सिद्धि के लिए भी दूर दूर से तांत्रिक यहां आते हैं।
सैकड़ों वर्ष पूर्व हुई थी मंदिर की स्थापना
कहा जाता है कि,इस मंदिर की स्थापना सैकड़ों वर्ष पूर्व की गई थी।बताया जाता है कि,केवटा स्थित एक मोइन से माता को बौरने गांव लाया गया था।बुजुर्गों की मानें,तो माता स्वप्न देकर कही थी कि, पग-पग पर बलिदान देना होगा।जहां बलिदान समाप्त होगा,उसी जगह मंदिर की स्थापना करनी होगी।इसके बाद पूजा अर्चना करने के बाद माता को लाया जाने लगा।कहा जाता है कि,छागर की बली समाप्त होने के बाद कद्दू और झींगा की बली दी गई थी।झींगा और कद्दू से भी खून निकलता था।इसके बाद बौरने में माता को लाकर मंदिर की स्थापना की गई।
मेला कमिटी के सदस्य रहे मौजूद
इधर,रविवार को मंदिर में मेला का भी आयोजन किया गया।इस अवसर पर शांतिपूर्ण माहौल में मेला को संपन्न कराने को लेकर सुबोध कुमार सिंह,त्रिभुवन सिंह,नेहाल सिंह,चंदन सिंह,मदन मोहन सिंह,राजकिशोर सिंह,ललित, गोलू,सरित आदि मौजूद थे।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।