खगड़िया में मूर्ति विसर्जन के दौरान श्रद्धालु और पुलिस के बीच झडप, पुलिस द्वारा लाठी चार्ज और प्रतिमा विखंडित कर प्रवाहित करने के विरोध में राजेन्द्र चौक जाम
खगड़िया सदर प्रखंड में मूर्ति विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद न केवल सात लोगों को हिरासत में ले लिया गया है,बल्कि घटना के विरोध में सैकड़ों लोगों द्वारा राजेन्द्र चौक को जाम भी कर दिया गया है।आज गुरुवार के अहले सुबह से सड़क जाम है।शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में कुछ लोगों द्वारा आमरण अनशन पर बैठने की भी जानकारी मिल रही है।पुलिस और श्रद्धालुओं के बीच झडप के दौरान पुलिस द्वारा लाठियां चटकाए जाने की भी जानकारी मिल रही है।आक्रोशित शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह का कहना है कि, बीती रात जिला मुख्यालय स्थित संहौली बड़ी दुर्गा मंदिर की प्रतिमा विसर्जन के लिए श्रद्धालु सीढ़ीघाट जा रहे थे, लेकिन प्रशासन द्वारा बलुआही स्थित अघोरी घाट में मूक्ति विर्जजन करने को कहा गया।वहां पानी इतना कम था कि,मूर्ति विसर्जन संभव नहीं था।श्रद्धालु विरोध पर उतारु हो गए।
बावजूद इसके प्रशासन अपने निर्णय पर अडिग रहा।नाराज श्रद्धालु मूर्ति को वहीं छोड़कर अपने-अपने घर को चल दिए।इधर मूर्ति को टुकड़ों में विभक्त कर विर्जजित कर दिया गया,फिर घर लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ-साथ पंडित और कार्यकर्ताओं को घर से बुलाकर न केवल दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया,बल्कि कई को हिरासत में भी ले लिया गया।शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में राजेन्द्र चौक जाम कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि सदर एसडीपीओ के आदेश पर पुलिस जवानों द्वारा भक्तों पर लाठीचार्ज करवाया गया।शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह का कहना है कि,मूर्ति विखंडित करने वाले पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध जब तक कार्रवाई नहीं की जाएगी और हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं को बिना शर्त रिहा नहीं किया जाएगा,तब तक वह आमरण अनशन पर डटे रहेंगे।इधर,नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह का कहना है कि,सात लोगों को हिरासत में लिया गया है।
हिरासत में लिए गए सात लोगों में से दो लोगों के शराब पीने की पुष्टि हुई है।शेष पांच लोगों से पूछताछ की जा रही है।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।